सीएपी अकादमी की जीत में पवन सिंह ने झटके 7 विकेट

0
125

लखनऊ: मैन ऑफ़ द मैच पवन सिंह (7 विकेट) की धारदार गेंदबाजी से सीएपी अकादमी ने पदम् विभूषण कल्याण सिंह मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट सीरीज में कॉल्विन रेड को 9 विकेट से एकतरफा मात दी. आरआर क्रिकेट स्टेडियम पर कॉल्विन रेड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 12.3 ओवर में 82 रन ही बना सकी.

पदम् विभूषण कल्याण सिंह मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट सीरीज

टीम को रोहित पटेल (34) व इशान श्रीवास्तव (16) क सलामी जोड़ी ने तेज शुरुआत दी. इसके बाद निचले क्रम में विकास पाण्डेय (13) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके. सीएपी अकादमी से पवन सिंह ने उम्दा तूफानी गेंदबाजी की और 7.4 ओवर में 2 मैडन के साथ 18 रन देकर 7 विकेट हासिल किये.

सावंत पाल को दो विकेट मिले. जवाब में सीएपी अकादमी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 12.3 ओवर में एक विकेट पर 83 रन बनाकर मैच जीत लिया.

टीम से कप्तान अद्वितीय दुबे ने 36 गेंदों पर 5 चौके व 2 छक्के से नाबाद 44 रन की पारी खेली. अंकित शुक्ला ने 14 व शिखर चतुर्वेदी ने नाबाद 15 रन का योगदान किया. कॉल्विन रेड से सूर्यांश को एक विकेट मिला.

ये भी पढ़ें : बीडब्लूसीए अकादमी की जीत में सत्यम व दीपक की गेंदबाजी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here