बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में निकला शांति मार्च

0
76

बांग्लादेश में मुख्य अल्पसंख्यक समुदाय हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार, उनके धर्म स्थल को जलाने एवं हिंदुओं की हत्या और उत्पीड़न और प्रतिदिन हो रहे हिंदू लड़कियों के बलात्कार जैसी दुष्ट प्रवृत्तियों के रोकथाम के लिए साथ ही मानवता के कल्याण के लिए सर्व समाज व आर्य समाज ने शांति यात्रा का आयोजन किया।

यह शांति यात्रा केडी सिंह बाबू स्टेडियम से दोपहर 4 बजे चल करके गांधी प्रतिमा पर समाप्त हुई जहां पर सभा का आयोजन हुआ जिसमें जैन समाज से आए हुए प्रतिनिधि आदीश जैन ने बोला कि जिस तरह हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं वह असहनीय है।

आर्य समाज से आए हुए मनीष आर्य ने बताया की जिस तरह अल्पसंख्यक समाज को और देश में प्रताड़ित किया जाता है जैसे कि पाकिस्तान अफगानिस्तान और बांग्लादेश का तो अभी नया देखने में आया है।

इसी चीज को लेकर के पूरे भारत में जगह-जगह रोष प्रदर्शन हो रहा है और इसी को लेकर के पूरे सर्व समाज को लेकर के हम लोगों ने या रोष प्रदर्शन शांति मार्च के द्वारा किया है।

अभिषेक खरे अध्यक्ष भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ ने सभा में बोला कि आज हिंदुओं को अलग नहीं एकजुट होने का समय आ गया वरना वह दिन नहीं है कि हिंदू भारत से भी भगाए जाएंगे और उनका रहने की जगह नहीं मिलेगी।

ये भी पढ़ें : राष्ट्रीय किसान मंच उत्तर प्रदेश ने 27 ज़िलों में नियुक्त किए नये ज़िला अध्यक्ष

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनीष आर्य, प्रवीण गर्ग, राजेंद्र सिंह दुआ, वीरेंद्र खत्री, मनीष अरोड़ा, प्रियंका गर्ग, उषा अग्रवाल, सुमन पांडे, विनोद महेश्वरी, सतपाल सिंह, डॉ राजकुमार वर्मा, रूबी जैन, सुषमा झींगरण, मनीषा जैन, राजन रस्तोगी आदीश जैन, रितेश जैन, नरेंद्र त्रिपाठी, स्मृति जैन, वंदना जैन, हिमांशु वर्मा, मनीष अरोड़ा , एमके शुक्ला, बंटी जैन आदि लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here