लखनऊ। साइकिल चलाने वाले लोग ज्यादा स्वस्थ होते हैं और उनमें कई प्रकार की क्रोनिक बीमारियों का जोखिम भी कम होता है। सभी उम्र के लोगों को नियमित रूप से व्यायाम करने की सलाह दी जाती है, इसमें साइकिलिंग भी एक बेहतर अभ्यास हो सकता है।
यह संदेश पेडल यात्री साइकिलिंग एसोसिएशन (पीसीए) के तत्वावधान में विश्व साइकिलिंग दिवस के अवसर पर आयोजित साइकिल रैली में हिस्सा लेने वाले साइकिलिस्टों ने दिया।
ये भी पढ़े : विश्व साइकिलिंग दिवस पर साइकिल रैली 3 जून को
इस रैली की शुरुआत 1090 चौराहे से सुबह पांच बजे हुई जिसमें शामिल लगभग 25 साइकिलिस्टों ने बेहतर स्वास्थ्य, फिटनेस, इम्यूनिटी और पर्यावरण संरक्षण हेतु साइकिलिंग अपनाने के प्रति जन-जागरूकता लाने के लिए शपथ ली।
यहां से सभी प्रतिभागी जी-20 रोड होते से अर्जुनगंज होते हुए सोमनाथ द्वार होते हुए 25 किमी. की दूरी तय करते हुए केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर पहुंचे जहां इस रैली का समापन हुआ।
कई बीमारियों की रामबाण दवा हैं साइकिल चलाना- आनंद पांडेय
इस अवसर पर पीसीए के महासचिव व आनन्द किशोर पांडेय ने कहा कि हम सबको व्यक्तिगत स्वास्थ्य के साथ ही प्रकृति के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना चाहिए इसके लिए ज्यादा से ज्यादा नॉन मोटराइज्ड वेहिकल व साइकिल का इस्तेमाल दैनिक जीवन में करना चाहिए।
उन्होंने सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता लाने और लखनऊ शहर में साइक्लिंग को सुरक्षित बनाने की अपील भी इस रैली के माध्यम से की। पीसीए के अध्यक्ष राजेश वर्मा ने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम कराये जाते रहेंगे।
इस अवसर पर रिटायर्ड ब्रिगेडियर परितोष शाह, डॉ सुदीप (एसजीपीजीआई), अरुण मौर्य, संजय अग्रवाल, मनोज सिंह, प्रदीप सिंह, प्रतिमा अवस्थी, साद जमन, आशीष मुखर्जी, कुशान सिन्हा, प्रतिष्ठा महेश्वरी, शिखर खन्ना, अभिषेक सिंह, सुयश कपूर आदि उपस्थित रहे।