मेट्रो सिटी अपार्टमेंट में विभिन्न धर्मों के लोगों ने मनाई त्योहार की खुशियां

0
150

लखनऊ। विभिन्न समाज के लोगों न पारंपरिक लोहड़ी पर्व और मकर संक्रांति पर्व मनाकर एक-दूसरे को बधाई दी। रेवड़ी, मूंगफली खील, मक्की के दानों की आहूति से पारंपरिक पूजन कर खुशियां मनाई। सुंदर मुंदरिए-हो, तेरा कौन विचारा-हो, दुल्ला भट्टी वाला-हो गाकर लोग देर रात तक जश्न के माहौल में डूबे रहे।

निशातगंज मेट्रो सिटी अपार्टमेंट में धूमधाम से लोहड़ी पर्व मनाया गया। जिसमें सिख, इसाई, मुस्लिम और हिन्दू समाज के लोगों ने डांस कर धूमधाम से लोहड़ी और मकर सक्रांति पर्व का उल्लास साझा किया।

जमाल जगजोत और अनूप ने मनाई लोहड़ी और खिचड़ी

जिसमें अनूप नागर, जमाल अहमद खान, डॉ नदीम हसनैन,  मोइनुद्दीन, मंसूर, जगजोत सिंह बहल, आनंद वर्मा, सौरव अग्रवाल, अमित तलवार, पंकज अग्रवाल, प्रकाश पांडे सहित अन्य अपार्टमेंट के निवासी शामिल रहे। ढोल भांगड़ा डांस कार्यक्रम से देर रात तक जश्न के रंग चलता रहा।

ये भी पढ़ें : जाटव समाज के साथ राजनाथ सिंह ने की चाय पर चर्चा 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here