पेट्रोलियम की दमदार खिताबी जीत, सर्विसेज काे दी शिकस्त

0
27

लखनऊ। पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड ने 43वीं अखिल भारतीय केडी सिंह ‘बाबू’ स्मारक आमंत्रण प्राइजमनी पुरुष हॉकी प्रतियोगिता का खिताब संघर्षपूर्ण मुकाबले में सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड को 3-1 से हराकर जीत लिया।

गोमतीनगर विजयंत खंड स्थित मो.शाहिद सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम में खेली जा रही प्रतियोगिता में सीएजी ने तीसरा स्थान हासिल किया। आज पेट्रोलियम और सर्विसेज के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में दोनों ही टीमों ने शुरू से ही एक-दूसरे के खिलाफ अटैक की बौछार कर दी।

43वीं अखिल भारतीय केडी सिंह ‘बाबू’ स्मारक आमंत्रण प्राइजमनी पुरुष हॉकी प्रतियोगिता

मैच का पहला गोल पेट्रोलियम की ओर से विश्वास जी ने 20वें मिनट में साथी खिलाड़ी से मिले पास पर दागा। जवाब में सर्विसेज ने वापसी की कोशिश में कुछ शानदार मूव बनाए। इसका फायदा तब मिला जब 32वें मिनट में मिले पेनाल्टी कार्नर पर सुशील धनवार ने गोल दागकर टीम को बराबरी दिलाई।

हालांकि एक मिनट बाद ही आफ्फान युसूफ द्वारा दागे गोल से पेट्रोलियम ने मैच में बढ़त बना ली। फिर दोनों ही टीमें एक-दूसरे के अटैक को विफल करती रही।

इसी बीच चौथे क्वार्टर में मनदीप अंतिल ने 52वें मिनट में प्रतिद्वंद्वी गोलकीपर को छकाते हुए गोल दागकर टीम को 3-1 से आगे कर दिया। अंत में पेट्रोलियम की टीम ने 3-1 के स्कोर से मैच व विजेता ट्रॉफी जीत ली।

इससे पूर्व खेले गए हार्डलाइन मुकाबले में सीएजी ने आर्मी इलेवन को 3-0 से शिकस्त दी। सीएजी से वीरा थमिजान ने पहले मिनट में और त्रिशूल गणपति ने 26वें मिनट में मिले पेनाल्टी कार्नर को गोल में बदला। सीएजी के लिए तीसर गोल गणेश माजी ने 43वें मिनट में दमदार अटैक की बदौलत दागा।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि सुहास एलवाई (सचिव, खेल एवं युवा कल्याण) ने पुरस्कार वितरित किए। इससे पूर्व मुख्य अतिथि का स्वागत खेल निदेशक डा. आरपी सिंह ने किया।

विशेष पुरस्कारों में बेस्ट गोलकीपर सीएएजी के अंकित मलिक, बेस्ट डिफेंडर सर्विसेज के सुशील धनवर, बेस्ट मिड फील्डर आर्मी इलेवन के मनप्रीत सिंह, बेस्ट फारवर्ड पेट्रोलियम के अफ्फान यूसूफ प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट यूपी हॉकी इलेवन के केतन कुशवाहा चुने गए।

इस अवसर पर कुंवर वीवी सिंह, यूपी हॉकी के सचिव रजनीश मिश्रा, लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अतुल सिन्हा, उपक्रीड़ा अधिकारी रंजीत राज व अरविंद कुशवाहा व अन्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड और सर्विसेज खिताबी भिड़ंत के लिए तैयार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here