लखनऊ: राजधानी का लखनऊ गोल्फ क्लब लंबे इंतज़ार के बाद एक बार फिर प्रोफेशनल गोल्फरों की मेज़बानी करने को तैयार है। प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (पीजीटीआई) नेक्सजेन सीज़न का सातवां टूर्नामेंट “पीजीटीआई नेक्सजेन लखनऊ” 9 से 11 सितम्बर तक आयोजित होगा।
कुल 20 लाख रुपये इनामी राशि वाला यह टूर्नामेंट 54 होल (तीन राउंड) का होगा। दो राउंड (36 होल) के बाद कट लगाया जाएगा और इसके बाद शीर्ष 36 खिलाड़ी (टाई सहित) फाइनल राउंड में उतरेंगे।
72 खिलाड़ी, स्थानीय और विदेशी दोनों
इस प्रतियोगिता में 72 प्रोफेशनल गोल्फर हिस्सा लेंगे। लखनऊ से संजीव कुमार, विजय कुमार, संजय कुमार, मनोज कुमार, भूप सिंह और आशीष कुमार गुप्ता अपनी चुनौती पेश करेंगे।
वहीं विदेशी खिलाड़ियों में अमेरिका के जो हर्न और डॉमिनिक पिकिरिल्लो, इटली के फेडरिको जुकेटी, बांग्लादेश के एमडी मुआज और एमडी सोलेयमान, तथा नेपाल के सुभाष तामांग आकर्षण का केंद्र होंगे।
सीज़न का रोमांच
2025 का पीजीटीआई नेक्सजेन सीज़न अब तक बेहद प्रतिस्पर्धी रहा है। छह इवेंट्स में छह अलग-अलग विजेता सामने आए हैं। इस सीज़न का ऑर्डर ऑफ मेरिट विजेता अगले साल मुख्य टूर (पीजीटीआई) में स्वतः प्रवेश पाएगा।
पीजीटीआई के सीईओ अमनदीप जोहल ने कहा – “नेक्सजेन का मकसद नई प्रतिभाओं को तराशना और भारत में गोल्फ की पहुँच बढ़ाना है। लखनऊ में 14 साल बाद प्रो इवेंट होना गर्व की बात है।”
लखनऊ गोल्फ क्लब के कैप्टन आर.एस. नंदा ने कहा – “यह टूर्नामेंट शहर में गोल्फ की लोकप्रियता को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगा।” मानद सचिव रजनीश सेठी ने जोड़ा – “यह आयोजन न सिर्फ सदस्यों और खिलाड़ियों के लिए बल्कि कोर्स स्टाफ के लिए भी सीखने का बड़ा मौका होगा।”
ये भी पढ़ें : यूपी टी-20 : मेरठ मावरिक्स के सामने ताज बचाने की चुनौती, काशी रुद्रास से होगी टक्कर