फीनिक्स पलासियो ‘ट्री हाउस’ से प्रकृति के करीब आएंगे बच्चे

0
119

लखनऊ : कई पीढि़यों से बचपन के कुछ सबसे यादगार लम्हों में गर्मियों की छुट्टियों के दौरान अपने पैतृक गांव में समय बिताना और पेड़ों पर चढ़कर और ताजे फल इकट्ठा करना शामिल रहा है।

बच्चों के लिए उन्हीं छुट्टियों का आनंद देने के लिए फीनिक्स पलासियो, उनकी छुट्टियों के दौरान रोमांचक गतिविधियों की शुरुआत कर रहा है, जो ‘समर इन द वुड्स’ की थीम पर आधारित है। यह पहली बार है, जब राज्य में इस तरह की गतिविधियों को आयोजित किया जा रहा है।

जून के महीने से 4 जुलाई तक की जाने वाली गतिविधियों से बच्चों को ट्री हाउस में रहने का अनुभव मिलेगा। फीनिक्स पलासियो में आयोजित की जाने वाली कुछ गतिविधियों में अपना खुद के फूल उगाना, कपों पर क्ले वर्क, सुंदर बुनाई, टाई और डाई टोट्स, मंडला कला और मफिन डेकोरेशन आदि शामिल हैं।

बच्चों के लिए गतिविधियों के अलावा, इस दौरान मॉल में 75,000 रुपये की खरीदारी करने वाले ग्राहकों को कोर्टयार्ड बाय मैरियट आगरा में मुफ्त स्टे जीतने का भी मिलेगा। फीनिक्स मिल्स लिमिटेड के सीनियर सेंटर डायरेक्टर संजीव सरीन ने कहा, “हममें से ज्यादातर लोगों को गांवों में रहना याद है, लेकिन नई पीढ़ी के पास वो यादें नहीं हैं।

ये भी पढ़ें : फीनिक्स पलासियो मॉल ने की नेपाल के शाही जोड़े की मेजबानी

जंगल में जीवन कैसा होता है, बच्चों के लिए इसका ज्ञान आभासी जीवन तक सीमित रह गया है। फीनिक्स पलासियो में एक ट्री हाउस विकसित किया गया है। बच्चों के लिए कई एक्टिविटीज भी प्लान की गई हैं, जो उनकी छुट्टियों को सुखद, मनोरंजक बना देंगी और यादगार पलों का अनुभव देंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here