पीकेएल 11: विश्वास के दम पर बंगाल वारियर्स ने यूपी योद्धाज को टाई पर रोका

0
28

पुणे। देरी से स्थानापन्न के तौर पर लाए गए एस, विश्वास (5) के सराहनीय प्रदर्शन के दम पर बंगाल वारियर्स ने बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैडमिंटन हॉल में गुरुवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 108वें मैच में यूपी योद्धाज को 31-31 की बराबरी पर रोक दिया।

जिस समय विश्वास मैट पर लाए गए बंगाल पीछे चल रहे थे लेकिन एक के बाद एक पांच अंक लेकर विश्वास ने बंगाल को न सिर्फ हार से बचाया बल्कि मुकाबले से तीन अंक भी दिला दिए। इस टाई ने यूपी को चौथे स्थान पर पहुंचा दिया है जबकि जीत के साथ वे तीसरे स्थान पर पहुंच सकते थे। बंगाल को इस टाई से एक स्थान का फायदा हुआ।

बहरहाल, मैच की शुरुआत में ही भवानी ने सुपर रेड के साथ यूपी को 4-1 से कर दिया। इसके बाद सिद्देश ने मनिंदर को टैकल कर बंगाल के लिए सुपर टैकल आन कर दिया। फिर सिद्देश ने भवानी को सुपर टैकल कर स्कोर 3-5 कर दिया। फिर प्रणय ने मल्टी प्वाइंटर के साथ स्कोर बराबर कर दिया। फिर गगन ने सुपर रेड के साथ स्कोर 8-5 कर दिया।

प्रणय ने हालांकि एक और मल्टी प्वाइंटर के साथ स्कोर 7-8 कर दिया। इसके बाद यूपी ने 1 के मुकाबले 2 अंक लिए और 10 मिनट की समाप्ति तक स्कोर 10-8 कर दिया। ब्रेक के बाद दोनो टीमों को डू ओर डाई रेड पर अंक मिले। फिर मनिंदर ने आशू का शिकार कर स्कोर 10-11 कर दिया। अगली रेड पर हालांकि उनका शिकार हो गया।

रणनीति के खेल में बंगाल की टीम यूपी को बड़ी लीड नही लेने दे रहा थी। यही कारण था कि सिलसिलेवार डू ओर डाई रेड्स के बावजूद 17वें मिनट तक स्कोर यूपी को 13-12 की लीड मिली हुई थी, जो 20 मिनट के बाद 15-13 हो गई। हाफटाइम के बाद बंगाल ने फासला 1 का कर दिया। चार के डिफेंस में मनिंदर का शिकार कर यूपी ने फिर 2 अंक की लीड ले ली।

इसके बाद बंगाल ने लगातार दो अंक लेकर स्कोर बराबर कर यूपी के लिए सुपर टैकल आन कर दिया। फिर नितेश ने भरत को लपक न सिर्फ हाई-5 पूरा किया बल्कि बंगाल को लीड भी दिला दी लेकिन हितेश ने मनिंदर को सुपर टैकल कर यूपी को फिर आगे कर दिया। साथ ही उन्होंने हाई-5 भी पूरा किया।

इसके बाद प्रणय ने 17-19 के स्कोर पर मल्टी प्वाइंटर के साथ स्कोर बराबर कर यूपी को आलआउट की ओर धकेला और फिर इसे अंजाम देकर 30 मिनट की समाप्ति तक 23-21 की लीड ले ली। इसके बाद दोनो टीमों को एक-एक मिला लेकिन तभी गगन ने चार अंक की सुपर डुपर रेड के साथ यूपी को 25-23 से आगे कर दिया।

ये भी पढ़ें : लखनऊ के अक्षय कुमार प्री क्वार्टर फाइनल में

इस बीच प्रणय ने सुपर-10 पूरा किया। इसके बाद यूपी ने 1 के मुकाबले दो अंक लेकर फासला फिर से तीन का कर लिया। बंगाल के लिए सुपर टैकल आन था। भवानी ने डू ओर डाई रेड पर प्रणय का शिकार कर बंगाल को आलआउट की ओर धकेला। तीन मिनट बचे थे औऱ यूपी 28-25 से आगे थे।

इस बीच फजल ने भवानी को डैश कर सुपर टैकल को दो अंक दिलाए लेकिन खुद भी आउट हो गए। स्कोर 27-29 था, जिसे विश्वास ने 28-29 कर दिया। इसके बाद यूपी को एक अंक मिला लेकिन विश्वास ने मल्टी प्वाइंटर के साथ स्कोर 30-30 कर दिया। विश्वास ने इसके बाद बोनस ले स्कोर 31-30 कर दिया।

इस बीच भवानी के खिलाफ नीतेश ने गलती कर दी। स्कोर 31-31 हो गया था औऱ इसी के साथ दोनों टीमें सीजन का 11वां टाई खेलने को मजबूर हुईं। यह इस सीजन में दोनों टीमों तीसरा टाई है। बंगाल के लिए प्रणय राणे ने 10 जबकि नितेश ने 5 अंक जुटाए। यूपी के लिए गगन गौड़ा ने एक बार फिर सुपर-10 लगाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here