हैदराबाद। तीन क्वार्टर तक पीछे चल रहे होने के बावजूद जयपुर पिंक पैंथर्स ने अपना संयम नहीं खोया और गाचीबोवली के जीएमसीबी इंडोर स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 35वें मैच में यूपी योद्धाज को 33-30 के अंतर से हरा दिया। यह छह मैचों में जयपुर की तीसरी जीत है जबकि यूपी को सात मैचों में चौथी हार मिली।
जयपुर की जीत में नीरज नरवाल (9) के अलावा डिफेंस में रेजामीरबघेरी (5), सुरजीत सिंह (5) और अंकुश (3) की अहम भूमिका रही। अर्जुन देसवाल (5) ने इस मैच में अपने 1000 टैकल प्वाइंट पूरे किए। यूपी के लिए भरत ने रेड में सात जबकि डिफेंस में हितेश और सुमित ने 5-5 अंक जुटाए।
दोनों टीमों ने शुरुआत अच्छी की। पांच मिनट के खेल में दोनों टीमें 4-4 की बराबरी पर थीं। यूपी का डिफेंस अच्छा कर रहा था। उसने इस दौरान दो बार अर्जुन का शिकार किया। इसके बाद यूपी ने दो अंक की लीड ले ली। हालांकि नीरज ने 8वें मिनट में यूपी के डिफेंस से गलती कराया और फिर डिफेंस ने अंकुश ने स्कोर बराबर कर दिया।
जयपुर ने फिर लीड ली लेकिन गगन ने मल्टी प्वाइंट रेड के साथ यूपी को फिर लीड दिला दी। हालांकि अर्जून ने 10 मिनट बीतते-बीतते स्कोर फिर बराबर कर दिया। ब्रेक के बाद भरत ने दो अंक की रेड के साथ यूपी को 10-8 से आगे कर दिया। जयपुर ने हालांकि अच्छी वापसी की और 12वें मिनट तक स्कोर को 11-11 कर दिया। यूपी ने हालांकि फिर एक अंक की लीड ले ली।
जयपुर के डिफेंस ने हालांकि गगन का शिकार कर स्कोर 12-12 कर दिया। इसी बीच यूपी के डिफेंस ने सुपर टैकल सिचुएशन में डू ओर डाई रेड पर आए ऱितिक को लपक फिर लीड ले ली। जयपुर कहां रुकने वाली थी। उसने गगन को डू ओर डाई रेड पर लपक स्कोर 14-14 कर दिया। इसी बीच नीरज ने डू ओर डाई रेड पर एक अंक लेकर जयपुर को आगे कर दिया।
ये भी पढ़ें : पीकेएल 11: पिछड़ने के बाद वापसी, पटना पाइरेट्स ने यूपी योद्धाज को 42-37 से हराया
यूपी पर आलआउट का खतरा था लेकिन सुमित ने अर्जुन का शिकर कर अपनी टीम को 2 अंक की लीड दिला दी। यूपी ने 17-15 स्कोर पर पाला बदला। हाफटाइम के बाद रेजामीरबघेरी ने भरत का शिकार कर स्कोर 16-17 कर दिया। इसी बीच हितेश ने नीरज को लपक यूपी को 2 अंक दिला दिए। अब यूपी 19-16 से आगे थे।
जयपुर ने गगन का शिकार किया लेकिन फिर उसके डिफेंस ने चौथे सुपर टैकल के साथ स्कोर 21-17 कर दिया। इसी बीच हितेश ने हाई-5 पूरा किया लेकिन जल्द ही उनकी टीम आलआउट हो गई। स्कोर 22-22 हो गया था लेकिन यूपी ने 30 मिनट के खेल के बाद तीन अंक की लीड ले ली थी। ब्रेक के बाद यूपी ने लीड 4 की कर ली लेकिन फिर उसे गंवा दिया। 35वें मिनट तक जयपुर ने लीड ले ली।
इसी बीच सुपर टैकल सिचुशन में अर्जुन ने गिल का शिकार कर अपना 1000वां टैकल प्वाइंट हासिल किया। यूपी की टीम लीड गंवाने के साथ आलआउट भी नहीं बचा सकी।
जयपुर अब 31-28 से आगे थे। फिर नीरज ने भरत का शिकार कर लीड चार की कर दी। इसी बीच गिल ने बोनस लिया और फिर डिफेंस ने धरनीधरन को लपक स्कोर 30-32 कर दिया। इसी बीच अंकुश ने गिल को लपक अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।