पीकेएल 12 : बेंगलुरू बुल्स ने बंगाल वॉरियर्स को 54-24 से हराया, शीर्ष-3 में पहुंची टीम

0
25

नई दिल्ली। त्यागराज इंडोर स्टेडियम में बुधवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन के 104वें मैच में बेंगलुरू बुल्स ने बंगाल वारियर्स को 54-24 के अंतर से हराकर तीन स्थान की छलांग के साथ शीर्ष-3 में पहुंच गई है।

बुल्स की इस जीत ने तेलुगू टाइटंस को चौथे स्थान पर पहुंचा दिया है जबकि हरियाणा स्टीलर्स महज कुछ घंटे शीर्ष-4 में रहने के बाद पांचवें स्थान पर खिसक गई है।

बुल्स की जीत में अलीरेजा मीरजाइन (14) के अलावा डिफेंस में दीपक संकर (6) का अहम योगदान रहा। आशीष मलिक (7) ने भी प्रभावित किया। बुल्स को अभी एक और मैच खेलना है। वह मैच जीतकर यह टीम खुद के लिए शीर्ष-4 की सीट पक्की कर लेगी।

दूसरी ओर, बंगाल 18 मैचों में 12वीं हार के साथ लीग से विदा हुआ। उसके लिए हिमांशु नरवाल (10) ही कुछ चमक दिखा सके। बुल्स ने अच्छी शुरुआत करते हुए चार मिनट के भीतर ही 5-2 की लीड के साथ बंगाल के लिए सुपर टैकल आन कर दिया।

इस बीच अलीरेजा ने डू ओर डाई पर दो शिकार कर बंगाल को आलआउट की ओर धकेला और फिर इसे अंजाम देकर 10-3 की लीड ले ली।

बंगाल ने आलइन के बाद वापसी के संकेत दिए थे लेकिन पहला क्वार्टर खत्म होने से ठीक पहले अलीरेजा ने सुपर रेड के साथ फासला 16-6 का कर दिया।

ब्रेक के बाद आशीष ने बंगाल को सुपर टैकल की स्थिति में धकेला लेकिन विश्वास ने मल्टीप्वांटर के साथ इस स्थिति को टाल दिया लेकिन अलीरेजा ने दो अंक की रेड के साथ फिर वही स्थिति बहाल कर दी।

इसके बाद संजय ने विश्वास को लपक बंगाल को आलआउट के करीब ला दिया औऱ फिर अलीरेजा ने एक ही रेड में सूपड़ा साफ कर बुल्स को 25-9 से आगे कर दिया। साथ ही उन्होंने सुपर-10 भी पूरा किया।

बहरहाल, बुल्स ने 29-12 की लीड पर पाला बदला। हाफटाइम के बाद बंगाल ने तीन के मुकाबले पांच अंक लेकर वापसी की राह पकड़ी लेकिन अलीरेजा इसमें बाधा बनते दिख रहे थे।

इस बीच आशीष बंगाल को सुपर टैकल की स्थिति में ले आए। बुल्स ने हालांकि सुपर टैकल का कोई मौका नहीं दिया और 30 मिनट की समाप्ति तक 37-17 की लीड ले ली।

ब्रेक के बाद बंगाल ने सुपर टैकल के दो अंक हासिल कर आलआउट टाल दिया। आकाश ने हालांकि अगली रेड पर उसका सूपड़ा साफ कर बुल्स को 42-19 की लीड दिला दी।

इसके बाद भी बुल्स ने अपना दबदबा कायम रखा और अंतिम पांच मिनट शेष रहते 46-21 की लीड ले ली। अंतिम पलों में बुल्स एक बार फिर बंगाल को आलआउट की ओर ले आए और इसे अंजाम देकर 53-22 की लीड के साथ जीत पर मुहर लगा दी।

ये भी पढ़ें : पीकेएल 12 : हरियाणा स्टीलर्स ने टाइटंस पर दर्ज की नौवीं जीत, प्लेऑफ में स्थान लगभग तय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here