पीकेएल 12 : हरियाणा स्टीलर्स ने टाइटंस पर दर्ज की नौवीं जीत, प्लेऑफ में स्थान लगभग तय

0
32

नई दिल्ली। विनय तेवतिया (11) औऱ डिफेंस (14 अंक) के दम पर हरियाणा स्टीलर्स ने त्यागराज इंडोर स्टेडियम में बुधवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन के 103वें मैच में तेलुगू टाइटंस को 45-34 के अंतर से हराकर शीर्ष-4 की ओर कदम बढ़ा लिया है।

इस जीत ने हरियाणा को शीर्श-4 में पहुंचा दिया है लेकिन चूंकी अभी दूसरी टीमों के मैच बाकी हैं और इस लिहाज से उसकी स्थिति में बदलाव हो सकता है लेकिन शीर्ष-8 में उसका बने रहना तय है। हरियाणा के लिए शिवम पटारे (8) ने भी अच्छा खेल दिखाया लेकिन चोटिल होकर वह बाहर हो गए।

इसके बाद हरियाणा के डिफेंस ने कमान संभाली और अपनी टीम को जीत तक ले गए। यह दोनों टीमों का अंतिम मैच था। हरियाणा को 18 मैचों में नौवीं जीत मिली जबकि अंक तालिका में तीसरे स्थान पर विराजमान टाइटंस को आठवीं हार मिली है। टाइटंस के लिए भरत ने सबसे अधिक 16 अंक बनाए।

टाइटंस के लिए भरत ने अच्छी शुरुआत की और दो मल्टीप्वांटर के साथ अपनी टीम को 5-3 से आगे कर दिया। इसके बाद टाइटंस ने हरियाणा के लिए सुपर टैकल आन किया और फिर आलआउट लेकर 10-4 की लीड ले ली। आलइन के बाद हालांकि हरियाणा ने लगातार दो अंक लेकर वापसी की राह पकड़ी।

औऱ फिर शिवम ने मल्टीप्वांटर के साथ टाइटंस के लिए सुपर टैकल आन कर दिया। विजय ने हालांकि डू ओर डाई रेड पर जयदीप को आउट कर यह स्थिति टाल दी। इसके बाद शिवम ने लगातार दो शिकार कर पहले क्वार्टर की समाप्ति तक टाइटंस को दो खिलाड़ियों तक सीमित कर दिया।

ब्रेक के बाद टाइटंस आलआउट नहीं बची सकी और इस तरह हरियाणा ने 14-13 की लीड ले ली। आलइन के बाद शिवम लपके गए लेकिन चोटिल होकर बाहर गए। इसके बाद भरत की मदद से टाइटंस ने स्कोर 17-17 कर दिया। इसके बाद दोनों टीमों के बीच आगे निकलने की होड़ लगी रही, जिसमें हरियाणा 21-20 के स्कोर पर ब्रेक पर गई।

हाफटाइम के बाद 23-23 के स्कोर पर मयंक ने दो अंक लेकर टाइटंस के लिए सुपर टैकल आन कर दिया। फिर नीरज ने भरत को लपक फासला 3 का किया और फिर हरियाणा ने दूसरा आलआउट लेते हुए 30-24 की लीड ले ली। आलइन के बाद डिफेंस ने एक बार फिर भरत को लपका और फिर विजय का भी शिकार कर लिया।

टाइटंस ने हालांकि तीसरे क्वार्टर के अंत में विनय को लपक स्कोर 26-34 कर दिया। ब्रेक के बाद रिवाइव होकर आए भरत ने नीरज को बाहर किया लेकिन धनश्याम ने अपनी रेड पर उनका शिकार कर लिया।

इश बीच हरियाणा ने पहली बार अपनी लीड 10 की कर ली और साथ ही टाइटंस के लिए सुपर टैकल आन कर दिया। इस बीच विनय ने डू ओर डाई रेड पर शुभम को आउट किया और राहुल ने विजय को लपक हरियाणा की जीत लगभग पक्की कर दी। फिर हरियाणा ने आलआउट लेकर इस पर मुहर लगा दी।

ये भी पढ़ें : यू मुंबा के खिलाफ जीत से प्ले-इन की राह तलाशेगी यूपी योद्धाज

ये भी पढ़ें : पीकेएल 12 : हरियाणा स्टीलर्स की बड़ी जीत से जयपुर को भी मिला प्लेऑफ टिकट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here