विशाखापट्टनम। लंबे कद के रेडर गगन गौड़ा (14 अंक, 2 सुपर रेड), गुमान सिंह (7 अंक) और सुमित सांगवान (8 अंक, हाई-5) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत यूपी योद्धाज ने विश्वनाध स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में शनिवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग सीजन-12 के अपने पहले मैच में मेजबान तेलुगू टाइटंस को 40-35 से हरा दिया।
पहली बार फुल टाइम कप्तान के तौर पर खेल रहे सुमित की अगुवाई में खेल रही यूपी टीम ने पहला हाफ समाप्त होने तक 21-13 की लीड बना ली थी। उसने एक बार टाइटंस को आलआउट किया। पहले 10 मिनट में यूपी ने दो अंक की लीड बनाई और फिर अगले 10 मिनट में उसने छह अंक की लीड बना ली।
मेजबान तेलुगू टाइटंस को 40-35 से दी शिकस्त
यूपी को पहले हाफ में बेहतर स्थिति में लाने में कप्तान सुमित (4 टैकल प्वाइंट) के अलावा सुपर रेड लगाने वाले गगन गौड़ा (7 अंक), गुमान सिंह (4 अंक) और भवानी राजपूत (3 अंक) का योगदान रहा। अगले 10 मिनट में भी यूपी का दबदबा कायम रहा। उसने टाइटंस को दूसरी बार आलआउट कर 25-14 की लीड ले ली।
कप्तान सुमित ने हाई-5 पूरा किया और गगन ने सुपर-10 लगाया। इस दौरान हालांकि टाइटंस ने वापसी की कोशिश की और यूपी को पहली बार सुपर टैकल की स्थिति में ला दिया। 30 मिनट बाद स्कोर हालांकि 32-22 से यूपी के हक में था। इसके बाद हालांकि यूपी पहला आलआउट नहीं बचा सके। अब फासला पांच अंक का रह गया था।
विजय मलिक ने फिर दो अंक की रेड के साथ फासला 3 का कर दिया। इसके बाद गुमान ने अहम मुकाम पर यूपी को डू ओर डाई रेड पर अंक दिलाया और फिर कप्तान सुमित ने विजय को लपक फासला 5 का कर दिया लेकिन चेतन ने फासला फिर 3 का कर दिया।
सवा मिनट बचे थे औऱ फासला तीन का था लेकिन चेतन को लपक आशू ने फासला 4 का कर दिया और फिर गगन ने सुपर रेड के साथ यूपी की सीजन की पहली जीत पक्की कर दी।
ये भी पढ़ें : “डुबकी किंग” प्रदीप नरवाल को मिला कबड्डी जगत का सलाम
ये भी पढ़े : पीकेएल 12 : प्लेऑफ़ रन के बाद इस बार खिताब जीतने को बेताब यूपी योद्धाज