पीकेएल-12 : टाइटंस ने गुजरात को हराकर तीसरे स्थान पर खुद को मजबूत किया

0
15

नई दिल्ली। तेलुगू टाइटंस ने त्यागराज इंडोर स्टेडियम में रविवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन के 97वें मैच में गुजरात जाएंट्स को 30-25 के अंतर से हरा दिया।

17 मैचों में 10वीं जीत के साथ टाइटंस ने अंक तालिका में तीसरे स्थान पर खुद को मजबूत किया है जबकि 16 मैचों में 10वीं हार के साथ गुजरात के लिए आगे का सफर लगभग मुश्किल हो गया है।

टाइटंस की जीत में कप्तान विजय मलिक (8) और भरत (7) के अलावा डिफेंस में अंकित (4) ने अच्छा प्रदर्शन किया जबकि गुजरात के लिए हिमांशु सिंह ने 6, एचएस राकेश ने पांच और डिफेंस में लकी ने चार अंक लिए।

दोनों टीमों ने सावधान शुरुआत की। छह मिनट के खेल के बाद स्कोर 4-4 था लेकिन इसके बाद लगातार दो अंक लेकर टाइटंस ने 6-4 की लीड ले ली। हालांकि गुजरात ने इसके बाद रेड और डिफेंस से अंक लेकर पहले क्वार्टर की समाप्ति तक स्कोर बराबर कर लिया।

ब्रेक के बाद दोनों टीमों को डिफेंस में एक-एक अंक मिला और फिर हिमांशु ने अंकित को आउट कर पहली बार गुजरात को लीड दिला दी लेकिन विजय ने स्कोर 8-8 कर दिया।

इसके बाद टाइटंस ने लगातार तीन अंक लेकर तीन अंक की लीड ले ली। गुजरात ने हालांकि लगातार तीन अंक लेकर फासला खत्म कर दिया। हाफटाइम तक स्कोर 11-11 था।

हाफटाइम के बाद दो मिनट के खेल में भी स्कोर 13-13 से बराबर रहा लेकिन टाइटंस ने जल्द ही तीन अंक की लीड ले ली। इस बीच विश्वंथ ने डू ओर डाई रेड पर अंक लेकर स्कोर 14-16 कर दिया औऱ फिर लकी ने भरत का शिकार कर फासला 1 का कर दिया।

इस बीच हिमांशु की रेड पर दोनो टीमों को एक-एक अंक मिला। इसके बाद गुजरात ने 30 मिनट की समाप्ति तक स्कोर 17-17 कर दिया लेकिन टाइटंस ने इसके बाद अपनी गिरफ्त मजबूत की और भरत की मल्टीप्वाइंटर की मदद से 21-18 की लीड ले ली।

फिर टाइटंस ने गुजरात को सुपर टैकल की स्थिति में डाला और फिर भरत की मदद से आलआउट लेकर 24-19 की लीड ले ली। आलइन के बाद गुजरात ने दो के बदले तीन अंक लिए और फासला 4 का कर दिया।

यह फासला 38वें मिनट तक बना रहा लेकिन इसी बीच अजीत ने शादलू को टैकल कर स्कोर 28-23 कर दिया। यहां से गुजरात के लिए वापसी करना मुश्किल था। उसने हालांकि फासला 3 तक पहुंचाचा लेकिन अंततः इस सीजन की 10वीं हार को मजबूर हुई। इस हार ने गुजरात के लिए प्लेआफ के दरवाजे लगभग बंद कर दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here