पीकेएल 12 : चेन्नई में जीत की हैट्रिक के इरादे से उतरेंगे यूपी योद्धाज

0
48

चेन्नई: जयपुर में लगातार दो जीत दर्ज करने के बाद यूपी योद्धाज अब चेन्नई चरण की शुरुआत गुजरात जायंट्स के खिलाफ खेलते हुए करेंगे। यह मुकाबला 29 सितम्बर को जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में रात 8:00 बजे से खेला जाएगा।

जयपुर चरण का समापन योद्धाज ने रोमांचक अंदाज़ में किया था। पहले उन्होंने 36-36 की बराबरी के बाद बेंगलुरु बुल्स को टाई-ब्रेकर में 6-5 से मात दी।

इस नतीजे ने दबाव की स्थिति में टीम के धैर्य और आत्मविश्वास को साबित किया। अब लगातार तीसरी जीत की तलाश में योद्धाज अंक तालिका में सातवें स्थान से और ऊपर चढ़ने की कोशिश करेंगे।

पिछले मैच में भवानी राजपूत ने 10 अंक जुटाकर शानदार प्रदर्शन किया, जबकि गगन गौड़ा ने लगातार योगदान देते हुए सीज़न में 8 मैचों से अपने अंक 82 तक पहुँचा दिए हैं। इनके साथ गुमान सिंह का प्रभाव और युवा शिवम चौधरी की चमक, योद्धाज की अटैक लाइन-अप को कई ख़तरनाक विकल्प देता है।

ये भी पढ़ें : तमिल थलाइवाज़ को चेन्नई में मिलेगा घरेलू मैदान और फैंस का जबर्दस्त समर्थन

डिफेंस में कप्तान सुमित सांगवान और उपकप्तान आशु सिंह को फिर से अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की ज़रूरत होगी। महेंदर सिंह और हितेश की मज़बूती के साथ, योद्धाज की बैकलाइन में अब तालमेल दिख रहा है और पीकेएल की सबसे अनुशासित और मज़बूत डिफेंसिव इकाइयों में गिनी जा रही है।

आँकड़ों की बात करें तो इस सीज़न में योद्धाज की रेड सफलता दर 37.42% रही है, जिसमें औसतन 20.88 रेड अंक प्रति मैच शामिल हैं। डिफेंस में 40.1% टैकल सफलता दर और 9.63 सफल टैकल प्रति मैच के यह आंकड़े और प्रभावशाली है। ये आँकड़े बताते हैं कि टीम ने आक्रमण और रक्षा दोनों में संतुलन फिर से पा लिया है।

चेन्नई चरण से पहले टीम के सहायक कोच उपेंद्र मलिक ने कहा, “लड़कों ने जयपुर में बेहतरीन जज़्बा और धैर्य दिखाया। अब हमें उसी भावना को आगे ले जाना है। गुजरात हमेशा ही एक हुनरमंद टीम रही है, लेकिन अगर हम एक इकाई की तरह खेलते रहे, तो चेन्नई में मज़बूत शुरुआत ज़रूर करेंगे।”

दूसरी ओर, गुजरात जायंट्स अंक तालिका में सबसे नीचे हैं और सीज़न को सकारात्मक मोड़ देने के लिए पूरी ताक़त झोंकेंगे। लेकिन संतुलन और लय हासिल कर चुकी यूपी टीम के सामने, यह मुकाबला योद्धाज के लिए चेन्नई चरण की शानदार शुरुआत करने और अपनी पुनरुत्थान यात्रा को और मज़बूत करने का बेहतरीन अवसर होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here