पीकेएल 12 : तीसरी जीत की तलाश में उतरेगी यूपी योद्धाज़, हरियाणा स्टीलर्स से होगी टक्कर

0
89

विशाखापट्टनम : यूपी योद्धाज़ प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीज़न 12 में लगातार तीसरी जीत की तलाश में 5 सितंबर को रात 9 बजे विशाखापट्टनम के विश्वनाध स्पोर्ट्स क्लब में मौजूदा चैंपियन हरियाणा स्टीलर्स से भिड़ेंगे। योद्धाज़ ने सीज़न की शानदार शुरुआत करते हुए लगातार दो जीत दर्ज की हैं।

पहले तेलुगु टाइटन्स और फिर पटना पाइरेट्स के खिलाफ जीत हासिल की योद्धाज़ ने। टीम फिलहाल अंकतालिका में चार अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। वहीं, हरियाणा स्टीलर्स आठवें स्थान पर हैं। हरियाणा ने अपने पिछले मुकाबले में यू मुम्बा को टाई-ब्रेकर में हराकर दो अंक जुटाए हैं।

योद्धाज़ की उम्मीदें उनके अटैक और डिफेंस आक्रामक के धुरंधरों-गगन गौड़ा और सुमित सांगवान-पर टिकी होंगी। गौड़ा अब तक दो मैचों में 21 रेड प्वॉइंट्स हासिल कर चुके हैं, जबकि कप्तान सांगवान ने अशु सिंह के साथ बेहतरीन तालमेल बिठाते हुए 13 टैकल प्वॉइंट्स जुटाए हैं।

वहीं स्टीलर्स के लिए नवीन कुमार और विनय की जोड़ी ने यू मुम्बा के खिलाफ 17 अंक अर्जित किए थे। इस जोड़ी को रोकना योद्धाज़ के लिए जीत का अहम मंत्र साबित होगा।

यूपी योद्धाज़ के सहायक कोच उपेंद्र मलिक ने मुकाबले से पहले कहा, “जब हम किसी मज़बूत प्रतिद्वंद्वी का सामना करते हैं, तो हमें अपनी टीम पर पूरा भरोसा होता है कि योजनाओं पर टिके रहकर हर चुनौती का सामना कर सकते हैं। हमारा ध्यान हमेशा उसी ब्लूप्रिंट को फॉलो करने पर रहता है जो हमने तैयार किया है, चाहे हालात दबाव भरे ही क्यों न हों।

गगन जैसे खिलाड़ी हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं, जो कठिन मौकों पर टीम को उभारते हैं। पटना पाइरेट्स के खिलाफ हमारी जीत में यह साफ झलका। यह अभी सीज़न की शुरुआती अवस्था है, हमने हरियाणा के दो मैचों का बारीकी से विश्लेषण किया है और उसी हिसाब से अपनी रणनीति बनाएंगे।”

पीकेएल 12 में योद्धाज़ ने व्यक्तिगत चमक और सामूहिक क्षमता का बेहतरीन उदाहरण पेश किया है। सांगवान इस समय सर्वाधिक टैकल प्वॉइंट्स (13), सर्वाधिक हाई-फाइव्स (2), और सर्वाधिक सफल टैकल (12) के मामले में शीर्ष पर हैं। वहीं गौड़ा ने अब तक सबसे ज़्यादा सुपर रेड्स (2) दर्ज की हैं।

इसके अलावा उपकप्तान अशु सिंह, शिवम चौधरी और गुमान सिंह जैसे खिलाड़ियों का योगदान भी योद्धाज़ को स्टीलर्स के खिलाफ इस रोमांचक भिड़ंत के लिए पूरी तरह तैयार करता है।

ये भी पढ़ें : पीकेएल-12 : रोमांचक जंग में यूपी योद्धाज ने पटना पाइरेट्स को 34-31 से हराया

ये भी पढ़ें : अस्पताल से मैट तक: स्टीलर्स को कप्तान जयदीप के जुनून से मिली जीत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here