पीकेएल-12 : कप्तान के तौर पर विश्वास चमके, बंगाल ने थलाइवाज को 1 अंक से हराया

0
21

नई दिल्ली। कप्तान के तौर पर अपना पहला मैच खेल रहे विश्वास एस. (19) के शानदार खेल की बदौलत बंगाल वारियर्स ने त्यागराज इंडोर स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन के 100वें मैच में तमिल थलाइवाज को 44-43 से हरा दिया।

इस हार ने थलाइवाज के लिए प्लेआफ का रास्ता मुश्किल कर दिया है। अब उसे इस बात का इंतजार करना होगा कि गुजरात जाएंट्स अपने बाकी के दोनों मैच हार जाए। हालांकि अंकों का फासला उसके लिए उस स्थिति में भी मुश्किल पैदा कर सकता है।

विश्वास के अलावा हिमांशु नरवाल ने 9 अंक लेकर प्रभावित किया जबकि थलाइवाज के लिए अर्जुन देसवाल (20) ने एक बार फिर चमक दिखाई और इस क्रम में मोइन शफागी (8) ने उनका अच्छा साथ दिया। थलाइवाज का यह अंतिम मैच था। बंगाल को अभी भी एक मैच खेलना है लेकिन उसका सफर पहली ही समाप्त हो चुका है।

इस सीजन के सबसे सफल रेडर देवांक के बगैर उतरी बंगाल ने अच्छी शुरुआत करते हुए चार मिनट के खेल में 5-3 की लीड बना ली थी।

इस बीच शफागी ने मंजीत का शिकार किया लेकिन हिमांशु ने अगली रेड पर शफागी और नितेश को बाहर कर थलाइवाज को सुपर टैकल की स्थिति में ला दिया लेकिन रौनक ने हिमांशु को सुपर टैकल कर स्कोर 6-7 कर दिया। इसके बाद देसवाल ने पासा पलटा औऱ चार अंक की रेड के साथ बंगाल को सुपर टैकल की स्थिति में ला दिया।

विश्वास ने नितेश को आउट कर यह स्थिति टाल दी लेकिन देसवाल ने फिर वही स्थिति बहाल कर दी। इसके बाद देसवाल ने ही बंगाल को आलआउट कर स्कोर 17-8 किया।

ब्रेक के बाद देसवाल ने सुपर-10 पूरा किया लेकिन अगली रेड पर लपक लिए गए। वह जल्द ही रिवाइव हुए लेकिन फिर लपक लिए गए। फिर कप्तान विश्वास ने एक अंक की रेड के साथ हाफटाइम से ठीक पहले 16-22 के स्कोर के साथ थलाइवाज को सुपर टैकल की स्थिति में ला दिया।

हाफटाइम के बाद बंगाल ने पहला आलआउट लेते हुए स्कोर 22-25 कर लिया। इसी के साथ कप्तान विश्वास ने सुपर-10 पूरा किया। इसी बीच देसवाल ने इस सीजन का अपना 200वां रेड अंक हासिल किया।

बीते पांच मिनट में पांच के मुकाबले 11 अंक लेकर बंगाल ने मैच में शानदार वापसी की। इस बीच विश्वास ने दो रेड में पांच अंक लेकर 30 मिनट की समाप्ति तक स्कोर 31-33 कर दिया। इस बीच देसवाल ने मल्टीप्वांटर के साथ फासला 4 का कर दिया।

विश्वास ने हालांकि अगली रेड दो अंक लेकर फासला दो का किया और साथ ही थलाइवाज के लिए सुपर टैकल आन कर दिया। इस बीच थलाइवाज 1 खिलाड़ी तक सीमित हुए।

स्कोर 36-36 हो गया था। देसवाल ने हालांकि सुपर रेड के साथ आलआउट टाल दिया लेकिन हिमांशु ने एक ही रेड पर थलाइवाज का सूपड़ा साफ कर बंगाल को 41-39 की लीड दिला दी। आलइन के बाद देसवाल ने बोनस लिया लेकिन विश्वास ने दो अंक लेकर फासला 3 का कर दिया।

इस बीच फूलचंद ने देसवाल को लपक बंगाल की जीत लगभग पक्की कर दी। यहां से थलाइवाज ने फासला कम करते हुए 1 तक ले गए लेकिन तब तक समय समाप्त हो चुका था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here