पार्क की सफाई घास की कटाई के बाद हुआ वृक्षारोपण

0
112

लखनऊ: इंदिरा नगर आवासीय महासमिति ने अपने छठे चरण के दौरान इंदिरा नगर वार्ड के सी ब्लॉक में हनुमान मंदिर वाली रोड पर स्थित पार्क की सफाई व घास की कटाई तथा वृक्षारोपण किया। महासमिति के महासचिव सुशील कुमार बच्चा ने बताया कि महासमिति द्वारा लगातार पार्कों की सफाई स्वच्छता अभियान चल रहा है।

छठे चरण में इंदिरा नगर के सी ब्लॉक में हनुमान मंदिर वाले रोड के बगल में आवास विकास द्वारा बनाए गए पार्क की सफाई तथा बड़ी-बड़ी घास से पटे पार्क में घास की कटाई तथा समाजसेवियों द्वारा वृक्षारोपण भी हुआ। इस पार्क की देखरेख ना होने से ना तो कॉलोनी के बच्चे इसमें खेल पा रहे थे और ना ही वरिष्ठ नागरिक सुबह शाम टहल पा रहे थे।

ये भी पढ़ें : प्यास बुझाने के साथ स्कूलों की सूरत भी बदलेगा जल जीवन मिशन

महासमिति द्वारा आज के अभियान के दौरान नगर निगम की टीम पूरी तरह सक्रिय हुई और पाक को टहलने के लायक बनाया इस पार्क में बड़े-बड़े पेड़ भी है जिसकी छंटाई भी होनी है।  साथ ही इस पार्क का आज तक नामकरण नहीं हुआ इसके लिए महासमिति ने नगर आयुक्त से पार्क के नामकरण की मांग उठाई है।

आज के इस पुण्य कार्य में विकास समिति के अध्यक्ष धीरज गिहार कर्तव्य पथ वेलफेयर सोसाइटी के महामंत्री दिलीप सक्सेना महासमिति के मीडिया प्रभारी पल्लव शर्मा कर्मचारी नेता विनोद कुमार चौधरी, महेश गुप्ता, सीमा तोमर, संजय माझी, अच्छे लाल वर्मा, एस बनर्जी, एस के खरे ,पीएस गौतम , एफडी पांडे के अलावा नगर निगम स्वच्छता टीम मौजूद रहे महासीमित ने सबका आभार प्रकट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here