व्यापक पैमाने पर पौधारोपण समय की आवश्यकता

0
123

तहसीनगंज ठाकुरगंज स्थित जामा मस्जिद के कम्पाउण्ड में तौहीदुल मुस्लिमीन ट्रस्ट एवं जन कल्याण सेवा संस्थान के संयुक्त प्रयास से एक वृहद पौधारोपण कार्यक्रम सामाजिक कार्यकर्ता  और वानिकी विशेषज्ञ क़मर अब्बास की देख रेख में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर शाहिद मंज़र अब्बास रिज़वी-आईएएस ने मुख्य अतिथि के रूप में पधार कर वृक्षारोपण किया। उन्होंने आगे कहा कि  ग्लोबल वार्मिंग एवं वायु प्रदूषण से निपटने के लिये व्यापक पैमाने पर पौधारोपण समय की मांग है।

इस की महत्ता को समझते हुए हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आहवान किया है कि हर व्पक्ति कम से कम अपनी मां के नाम एक पौधा अवश्य लगायें। हमारी प्रदेश सरकार वृक्षारोपण को लेकर बहुत गम्भीरता से काम कर रही है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी बड़े पैमाने पर कार्य हो रहा है।

इय अवसर पर तौहीदुल मुस्लिमीन ट्रस्ट के सचिव नजमुल हसन रिज़वी ने कहा कि जहां तक सम्भव हो हर व्यक्ति अधिकाधिक पौधारोपण करे ताकि वातावरण शुद्ध हो और ग्लोबल वार्मिंंग को नियन्त्रित किया जा सके।

उन्होंने छात्र-छात्राओं का भी आहवान किया कि वे भी अपने घर या आस पास जहां भी सम्भव हो एक एक पेड़ अवश्य लगायें।

जन कल्याण सेवा संस्थान के राघवेद्र मिश्र द्वारा इस सार्वजनिक हित और इस धरती को बचाने के लिये सामाजिक संस्था तौहीदुल मुस्लिमीन ट्रस्ट के साथ सहयोग करके पूरे शहर में बड़े पैमाने पर पौधारोपण कार्यक्रम चलायेगी जिसमें विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं को जोड़ा जायेगा ताकि इस मुहिम को जन जन तक पहुंचाया जा सके।

ये भी पढ़ें : राष्ट्रीय पंजा कुश्ती में पदक विजेता यूनिटी कालेज की रबाब फातिमा व अन्य खिलाड़ी सम्मानित

इस अवसर पर अमीर अहमद जै़दी पीसीएस, सीनियर जर्नलिस्ट कुलसूम तल्हा सामाजिक कार्यकर्ता व शर्माजी जामा मस्जिद उद्यान की देखरेख करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता ज़ैग़म अब्बास नक़वी,

ऐनुल रज़ा, वक़ार रिज़वी एवं विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों के अतिरिक्त न्यू सेंट जान्स स्कूल के प्रधानाचार्यं और अध्यापकगण तथा सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने भी सम्मिलित होकर पौधारोपण करके अपना योगदान दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here