गरीब मलिन बस्तियों के बच्चों को उचित प्लेटफार्म देगी खेलो बच्चों प्रतियोगिता

0
213

लखनऊ। गरीब मलिन बस्तियों के बच्चों को उचित प्लेटफार्म देने के लिए मातृभूमि सेवा संस्था, राजाजीपुरम लखनऊ ने बड़ी पहल की है।

इसके अंतर्गत 20 नवंबर को पोस्ट आफिस मैदान राजाजीपुरम खेलो बच्चों प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी । इस दौरान बच्चों के लिए विभिन्न पारम्परिक खेल जैसे- दौड़, रस्सी कूद, कबड्डी, खो-खो, कुर्सी दौड़ के साथ सांस्कृतिक नृत्य के भी कार्यक्रम होंगे। इसमें गरीब परिवार के करीब 350 बच्चे भाग लेंगे।

20 नवंबर को पोस्ट आफिस मैदान राजाजीपुरम में होगा आयोजन

इनमें गरीब परिवार के वो बच्चे होंगे जिनको अपनी प्रतिभा दिखाने का उचित अवसर नहीं मिलता है। इस बारे में मातृभूमि सेवा संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष राहुल सक्सेना ने बताया कि यह इस आयोजन का दूसरा संस्करण है।

इसमें इंट्री नि:शुल्क होगी। हमारा मकसद है कि ऐसे आयोजन से गरीब परिवार खास रूप से मलिन बस्तियों के बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होगा एवं उनके अंदर की छुपी प्रतिभा समाज के सामने आएगी। उन्होने कहा कि पिछले वर्ष हमारे आयोजन में लगभग 300 बच्चों ने भाग लिया था।

ये भी पढ़े : पीएम ने दिव्यांग शब्द कहकर दिव्यांगजनों में भरा नया जोश : सीएम योगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here