लखनऊ। खेलो इंडिया योजना के अन्तर्गत महिलाओं में खेलों को बढ़ावा देने हेतु सीनियर, जूनियर, कैडिट एवं सब जूनियर वर्ग में खेलो इंडिया महिला जूडो लीग एवं रैकिंग टूर्नामेंट का आयोजन 5 से 9 सितंबर तक होगा।
जूडो संघ उत्तराखण्ड के सहयोग से आयोजित की जा रही इस लीग के मुकाबले पेस्टल वीड स्कूल, मसूरी रोड, देहरादून, उत्तराखण्ड में होंगे। साई लखनऊ रीजन के कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत के अनुसार लीग का मुख्य उद्देश्य खेलों में महिलाओं के प्रतिभाग को बढ़ावा देना, लीग के दौरान नये प्रतिभाओं की खोज करना है।
ये भी पढ़े : सीनियर राष्ट्रीय जूडो में मणिपुर ने जीती ओवरआल चैंपियनशिप
इसके अलावा उनका मूल्यांकन कर वर्तमान में चल रहीं योजनाओं में शामिल करना, देश भर में विभिन्न वर्गो में महिला खिलाड़ियों को खेल प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का अवसर प्रदान करना आदि भी है। यह टूर्नामेंट खेलो इण्डिया के तहत एक आयोजन समिति की निगरानी में होगा ।