प्रो कबड्डी लीग सीजन 12 : खिलाड़ियों की नीलामी 31 मई से 1 जून के बीच

0
38

मुंबई : मशाल स्पोर्ट्स ने घोषणा की है कि प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 12 की के लिए खिलाड़ियों की नीलामी का आयोजन 31 मई और 1 जून 2025 को मुंबई में किया जाएगा।

मशाल स्पोर्ट्स मुंबई में आयोजित करेगा पीकेएल सीज़न 12 की नीलामी

यह बहुप्रतीक्षित आयोजन पीकेएल सीजन 11 की रोमांचक समाप्ति के बाद हो रहा है, जहां हरियाणा स्टीलर्स ने पहली बार खिताब जीतने के लिए तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स को 29 दिसंबर 2024 को हुए फाइनल मुकाबले में हराया था। 2014 में शुरुआत के बाद से अब तक के 11 सीजनों में 8 अलग-अलग टीमों ने चैंपियनशिप जीती है।

सीजन 11 जो कि 18 अक्टूबर से 29 दिसंबर 2024 तक खेला गया, एक अहम मोड़ था क्योंकि इसके साथ पीकेएल ने अपने दूसरे दशक में प्रवेश किया था और इससे यह बात और पुख्ता हुई कि पीकेएल भारत की प्रमुख खेल लीगों में से एक बन चुकी है, जिसने देश और दुनिया भर में कबड्डी के प्रति रुचि और विकास को निरंतर बनाए रखा है।

सीज़न 12 के लिए होने वाली खिलाड़ियों की यह नीलामी नीलामी एक बार फिर टीमों की रणनीति, संकल्प और खिताब जीतने की महत्वाकांक्षा को दर्शाने का मंच बनेगी। यह आयोजन न केवल भारत के पारंपरिक खेल कबड्डी में मौजूद वैश्विक प्रतिभा को दिखाने का मौका देगा, बल्कि आने वाले सीज़न के लिए टीमों के गठन की नींव भी रखेगा।

इस अवसर पर मशाल स्पोर्ट्स के बिजनेस हेड और प्रो कबड्डी लीग के चेयरमैन, अनुपम गोस्वामी ने कहा, “हम पीकेएल सीज़न 12 की प्लेयर नीलामी की तारीखों की घोषणा करते हुए उत्साहित हैं।

यह नीलामी हमारी टीमों के लिए एक लॉन्च-पैड है, जहां वे अपनी रणनीति और प्रतिभा दिखाते हुए विजेता बनने की तैयारी करते हैं। यह भारत के स्वदेशी खेल के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिभाओं को दिखाने का अवसर भी है।

हम उत्सुक हैं यह देखने के लिए कि टीमें इस विशाल टैलेंट पूल का कैसे उपयोग करती हैं।” अमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया (AKFI) के संरक्षण और मंजूरी के अंतर्गत, मशाल स्पोर्ट्स और जियोस्टार ने मिलकर प्रो कबड्डी लीग को भारत की सबसे सफल खेल लीगों में से एक के रूप में स्थापित किया है।

ये भी पढ़ें : PKL 11 के सर्वश्रेष्ठ रेडर देवांक दलाल ने सीनियर नेशनल्स के बाद किया खुलासा

यह लीग भारत में किसी भी खेल लीग की तुलना में सबसे ज़्यादा मैचों का आयोजन करती है। प्रो कबड्डी लीग ने भारत के स्वदेशी खेल कबड्डी और इसके खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर नई ऊंचाइयों तक पहुँचाया है।

नीलामी की लाइव कार्रवाई देखने के लिए, www.prokabaddi.com पर जाएं और ऑफिशियल प्रो कबड्डी ऐप डाउनलोड करें। इसके अलावा @prokabaddi को इंस्टाग्राम, यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें। वेबसाइट और ऐप के ज़रिए प्रशंसक नीलामी की संपूर्ण कवरेज देख सकते हैं और प्रो कबड्डी लीग की ताज़ा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here