खिलाड़ियों ने किया स्वदेशी मार्शल आर्ट कलारीपयट्टू का दमदार प्रदर्शन

0
257

लखनऊ। पंचकूला (हरियाणा) में आयोजित खेलो इंडिया गेम्स के अंतर्गत स्वदेशी मार्शल आर्ट कलारीपयट्टू की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उत्तर प्रदेश टीम के अंतिम चयन व प्रशिक्षण के लिए चौक स्टेडियम इंडोर हॉल में तीन दिवसीय शिविर की शुरुआत हुई।

उत्तर प्रदेश टीम के अंतिम चयन व प्रशिक्षण के लिए तीन दिवसीय शिविर शुरू 

इसका उद्घाटन शनिवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा और भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा द्वारा किया गया। इस दौरान केरल से आए कलारीपयट्टू प्रशिक्षक एक्सपर्ट्स व प्रदेश के खिलाड़ियों द्वारा खेल की विभिन्न तलवारबाजी, लाठी, उर्मी जैसी पारंपरिक विधाओं का प्रदर्शन भी किया गया।

ये भी पढ़े : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले स्वदेशी मार्शल आर्ट कलारीपयट्टू के खिलाड़ी 

कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेत्री अपर्णा यादव, प्रदेश अध्यक्ष अनुराग मिश्रा, प्रवीण  गर्ग उपस्थित रहे। प्रदेश सचिव प्रियंका अग्रवाल ने बताया कि तीन दिवसीय शिविर में विशेष प्रशिक्षण प्रदान किए जाने हेतु केरल से खेल के एक्सपर्ट श्रीजयन, अनश्वरा, श्रीलक्ष्मी, कीर्थना कृष्ण को एसोसिएशन द्वारा विशेष प्रशिक्षण हेतु बुलाया गया है।

प्रदेश सीईओ प्रवीण गर्ग ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों से करीब ढाई सौ खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। प्रतियोगिता का समापन व उत्तर प्रदेश  प्रदेश टीम की घोषणा 23 मई को की जाएगी।

डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि स्वदेशी खेल में विभिन्न पारंपरिक सुरक्षा की विधाओं का प्रदर्शन देखकर काफी खुशी हुई। निश्चित रूप से कलारीपयट्टू जो मार्शल आर्ट की जननी कहीं जाती है लड़कियों की आत्मसुरक्षा हेतु अत्यंत उपयोगी है। लखनऊ में स्वदेशी मार्शल आर्ट को बढ़ावा दिया जाने हेतु हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here