लखनऊ में ताइक्वांडो प्रशिक्षण के लिए नेपाल व भूटान के खिलाड़ी उत्सुक

0
39

लखनऊ। कोरियाई मार्शल आर्ट ताइक्वांडो के प्रचार-प्रसार और इस खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लखनऊ में अगले साल अंतरराष्ट्रीय स्तर की ताइक्वांडो अकादमी की स्थापना की जाएगी। इस अकादमी में सांस्कृतिक आदान –प्रदान के तहत नेपाल व भूटान के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने भी प्रशिक्षण के लिए आने की उत्सुकता जताई है।

इस बारे में जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल) में गत 21 व 22 दिसंबर, 2024 को नार्थ बंगाल ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा आयोजित ओपन इंटरनेशनल ताइक्वांडो फेस्ट कम चैंपियनशिप के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे लखनऊ स्थित एसएनआई सेंटर फॉर स्पोर्ट्स एक्सीलेंस के निदेशक डा.आनन्द किशोर पाण्डेय ने घोषणा की।

उन्होंने बताया कि हमारी योजना है कि अकादमी का शुभारंभ फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में किया जाये। इस अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक अमेरिका के ग्रैंड मास्टर अभय सिंह राठौर होंगे।

ये भी पढ़ें : पीकेएल 11: गुजरात जाएंट्स पर जीत से दबंग दिल्ली सेमीफाइनल में

गोमतीनगर, विनय खंड-2 स्थित मॉडर्न अकादमी में स्थित एसएनआई सेंटर फॉर स्पोर्ट्स एक्सीलेंस के तहत शुरू होने वाली इस अकादमी में प्रशिक्षण के लिए विशेषज्ञ ताइक्वांडो कोचेज की नियुक्ति की जाएगी।

डा.आनन्द किशोर पाण्डेय ने कहा कि यहां प्रशिक्षण के लिए विशेषज्ञ कोचों की नियुक्ति की जाएगी और खेल के साथ ताइक्वांडो के परम्परागत मूल्यों की ओर भी ध्यान दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here