लखनऊ। कर्नाटक के खिलाफ होने वाले रणजी क्वार्टर फाइनल मुकाबले के लिए उत्तर प्रदेश रणजी टीम के अटल इकाना स्टेडियम में लगे दूसरे चरण के कैंप में रविवार को खिलाड़ियों ने अभ्यास शुरू कर दिया।
इस महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए यूपी रणजी टीम अपनी तैयारियों में कोई कमी नहीं रखना चाहती जिसके चलते कानपुर में छह दिवसीय कैंप के बाद अब खिलाड़ियों ने लखनऊ में जमकर अभ्यास शुरू कर दिया।
आज खिलाड़ियों ने जमकर बल्लेबाजी का अभ्यास और फील्डिंग के साथ गेंदबाजी की भी जमकर प्रैक्टिस की। टीम का कैंप यहां आगामी 2 जून तक आयोजित किया जाएगा। उत्तर प्रदेश और कर्नाटक के मध्य चार दिवसीय क्वार्टर फाइनल मैच बेंगलुरु में 6 जून से शुरू होगा।
हालांकि भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव इस कैंप में नहीं दिखेंगे क्योंकि दोनो का चयन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नौ जून से शुरू हो रही टीम के लिए भारतीय टीम में कर लिया गया है।
दूसरी ओर आईपीएल में विभिन्न टीमों में शामिल यूपी के खिलाड़ियों के चलते ये उम्मीद की जा रही है कि ये खिलाड़ी इस महत्वपूर्ण क्वार्टर फाइनल मैच में भी उम्दा प्रदर्शन से उत्तर प्रदेश को जीत दिलाएंगे।
ये भी पढ़े : दीपक हलदर, 65 साल के जवान खिलाड़ी, युवाओं को देते है मात