मंडलीय बालक बॉक्सिंग टूर्नामेंट में लखनऊ को पहला एवं रायबरेली को दूसरा स्थान

0
272

लखनऊ। माध्यमिक विद्यालयीय मंडलीय बालक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया अपना दमखम। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित मंडलीय बालक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में तीन जिलों से सैकड़ाे खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ रायबरेली से खेल के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले डा.रिज़वी मेमोरियल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक डा.अताउर रहमान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

इस प्रतियोगिता ने लखनऊ प्रथम और रायबरेली द्वितीय स्थान पर रहा। चयनित खिलाड़ियों की घोषणा मनोज कुमार पटेल प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा लखनऊ मांटेसरी स्कूल ने किया।

चयनित खिलाड़ियों में चौदह वर्ष के अन्दर 28 किलो भार वर्ग में अविरल गुप्ता लखनऊ 34 किलो में फैयाज अहमद लखनऊ 36 किलो में यस दीप लखनऊ 38 किलो में अंश कश्यप लखनऊ 40 किलो में वेदांत श्रीवास्तव,42 किलो में दक्ष गोपाल 44 किलो में वंश सोनकर 46 किलो में अहम मेहरोत्रा का चयन किया गया।

17 वर्ष में 46 किलो में अनुज गौतम लखनऊ 48 किलो में नौनीत सिंह लखनऊ 50 किलो में हर्षित जैसवाल लखनऊ 52 किलो में प्रदीप कुमार लखनऊ 54 किलो में सुयश शुक्ला रायबरेली 57 किलो में उत्कर्ष श्रीवास्तव लखनऊ 60 किलो में सिद्धार्थ लखनऊ 63 किलो में साहिल लखनऊ 66 किलो में देवेंद्र सिंह लखनऊ 70 किलो में समीप सिंह रायबरेली 75 किलो में देवन शर्मा लखनऊ 81 किलो में कृषि सिंह लखनऊ 19 वर्ष के अन्दर में 48 किलो ग्राम भार वर्ग में मोहित कुमार लखनऊ 51 किलो में सारांश वर्मा हरदोई 54 किलो में बाली धानुक 57 किलो में जितेंद्र प्रताप सिंह लखनऊ 60 किलो अमर कौशिक लखनऊ 69 किलो में निखिल तिवारी लखनऊ का चयन किया गया।

ये भी पढ़ें : राजकुमार को याद आता है वो जमाना, जब मैनुअल बोर्ड स्कोरिंग का हर कोई था दीवाना

प्रतियोगिता के निर्णायक कृपा शंकर,आलोक कुमार,मोहम्मद सलीम,रोहित,अनूप कुमार,दीक्षा रहे।लखनऊ बॉक्सिंग जिला सचिव सहदेव सिंह की देख रेख में प्रतियोगिता संपन्न हुई।

इस मौके पर मुजफ्फर आलम अध्यक्ष रायबरेली बॉक्सिंग एसोसिएशन,अखण्ड दीप सोनकर,रोमा,अंकुर पाण्डेय क्वीनस कालेज से, जीआईसी निशातगंज से अमित श्रीवास्तव,लखनऊ मांटेसरी से अनिल कुमार यादव, क्रिश्चियन इंटर कालेज से पुनीत रेडक्लिफ आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here