राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में 79 स्वर्ण पदकों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे खिलाड़ी

0
121

लखनऊ। देश के विभिन्न राज्यों के 650 खिलाड़ी लखनऊ में 9 जून 2023 से होने वाली 40वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप और 26वीं राष्ट्रीय पूमसे ताइक्वांडो चैंपियनशिप में दांव पर लगे 79 स्वर्ण पदकों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।

तीन दिवसीय इस चैंपियनशिप का आयोजन ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में ताइक्वांडो अकादमी ऑफ इंडिया द्वारा  आगामी 9 से 11 जून तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बहुउद्देश्यीय हाल में किया जाएगा। इस चैंपियनशिप की तैयारियां पूरी हो गयी है।

40वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो व 26वीं राष्ट्रीय पूमसे ताइक्वांडो चैंपियनशिप 9 जून से

आयोजन समिति के चेयरमैन सुधीर हलवासिया ने बताया कि इस चैंपियनशिप में मेजबान उत्तर प्रदेश सहित आसाम, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, तमिलनाडु, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल के कुल 700 खिलाड़ी व आफिशियल प्रतिस्पर्धा करेंगे।

ये भी पढ़ें : प्रो पंजा लीग : पहले सीजन के लिए नई दिल्ली में जुटेंगे आर्म रेसलिंग के दिग्गज

भारत में ताइक्वांडो खेल के संस्थापक व फादर ऑफ ताइक्वांडो इन इंडिया ग्रैंड मास्टर जिम्मी आर जगत्यानी (चेयरमैन ताइक्वांडो अकादमी ऑफ इंडिया) ने बताया कि चैंपियनशिप में 79 स्वर्ण, 79 रजत व 158 कांस्य पदकों के लिए मुकाबला होगा।

आयोजन सचिव पीटर जगत्यानी ने बताया कि चैंपियनशिप का उद्घाटन 9 जून को सुबह 11 बजे उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक, वित्त मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना व  खेल व युवा कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री गिरीश चंद्र यादव के करकमलों द्वारा किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here