विद्यार्थी प्रतिभा उत्सव के अंतर्गत लिया गया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

0
64

लखनऊ। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में जनविकास महासभा कार्यालय पर विद्यार्थी प्रतिभा उत्सव के अंतर्गत छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित जनविकास महासभा शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी एवं पर्यावरणविद् डॉ. अगम दयाल ने उपस्थित छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया एवं पर्यावरण के महत्व के विषय में बताया।

डॉक्टर दयाल ने कहा कि आज के समय में मौसम का बदलाव पर्यावरण से छेड़छाड़ का नतीजा है ऐसे में यदि हम आज भी पर्यावरण के महत्व के प्रति जागरूक ना हुए तो वह दिन दूर नहीं जब हम सारे विकास करने के बाद भी विनाश की ओर आगे बढ़ जाएंगे।

विद्यार्थियों को पर्यावरण एवं जल संरक्षण के प्रति किया जाएगा जागरूक-पंकज तिवारी

इस अवसर पर उपस्थित जनविकास महासभा के अध्यक्ष पंकज कुमार तिवारी ने कहा की जनविकास महासभा अपने क्षेत्रीय एवं सामाजिक दायित्व को समझते हुए पर्यावरण एवं जल संरक्षण के लिए व्यापक कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है।

ये भी पढ़ें : सीमैप ने बाराबंकी के गांव भगौली सरायफूटी में की एरोमा सस्टनेबल कलस्टर की शुरुआत

इसी के अंतर्गत विद्यार्थी प्रतिभा उत्सव की शुरुआत 2023 से शुरू की जा चुकी है जिसका मुख्य उद्देश्य ही पर्यावरण एवं जल संरक्षण का संकल्प है और यह संकल्प हजारों बच्चों में प्रतिवर्ष करवाया जाएगा जिसके अंतर्गत उन्हें बताया जाएगा कि मानव सभ्यता को बचाने के लिए पर्यावरण की रक्षा करना उनकी पहली जिम्मेदारी है

और जब तक इस धरा को हम सुरक्षित नहीं कर पाएंगे तब तक हमारी संपूर्ण शिक्षा और विकास अधूरा ही है इस अवसर पर इंदौर से आमंत्रित विशिष्ट अतिथि के तौर पर श्रीमती क्षमा शुक्ला ने अपने विचार रखे तथा उपस्थित छात्राओं में कार्तिकी, राजनंदनी, प्राशि, भाग्यरत्ना सहित जूही सोनाली, अजय यादव सहित कई लोगों ने पौधों को हाथ में लेकर पर्यावरण संकल्प लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here