लखनऊ। यूपी के विकास की रफ्तार में जल जीवन मिशन की हर घर नल योजना का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को जालौन में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उदघाटन किया। इस अवसर पर अपने भाषण में उन्होंने जल जीवन मिशन से मिल रहे लाभ को सराहा।
Bundelkhand Expressway will ensure seamless connectivity and further economic progress in the region. https://t.co/bwQz2ZBGuZ
— Narendra Modi (@narendramodi) July 16, 2022
जालौन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का किया उद्घाटन
उन्होंने कहा कि कि बुंदेलखंड को हमारे सामाजिक न्याय भरे कार्यों से बहुत फायदा हो रहा है और विभिन्न बांध परियोजनाओं और नदियों के पानी को ज्यादा से ज्यादा लागों तक पहुंचाने के लिए किये जा रहे प्रयास काफी मत्वपूर्ण है।
जिस यूपी में रायबरेली रेल कोच फैक्ट्री, सिर्फ डिब्बों का रंग-रौगन करके काम चला रही थी,
उस यूपी में अब इंफ्रास्ट्रक्चर पर इतनी गंभीरता से काम हो रहा है, कि उसने अच्छे-अच्छे राज्यों को भी पछाड़ दिया है
पूरे देश में अब यूपी की पहचान बदल रही है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) July 16, 2022
रेवड़ी कल्चर वाले कभी आपके लिए नए एक्सप्रेसवे नहीं बनाएंगे, नए एयरपोर्ट या डिफेंस कॉरिडोर नहीं बनाएंगे।
रेवड़ी कल्चर वालों को लगता है कि जनता जनार्दन को मुफ्त की रेवड़ी बांटकर, उन्हें खरीद लेंगे।
हमें मिलकर उनकी इस सोच को हराना है, रेवड़ी कल्चर को देश की राजनीति से हटाना है: PM
— PMO India (@PMOIndia) July 16, 2022
पीएम मोदी ने आगे कहा कि बुदेलखंड की एक और चुनौती को कम करने के लिए हर घर तक पाइप से पानी पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन पर काम हो रहा हैं। इसके तहत बुंदेलखंड के लाखों परिवारों को पानी का कनेक्शन मिला है। इसका बहुत बड़ा लाभ हमारी माताओं, हमारी बहनों को हुआ है।
जल जीवन मिशन से बुंदेलखंड के लाखों परिवारों के पास पानी का कनेक्शन
हम बुंदेलखंड में नदियों के पानी को ज्यादा से ज्यादा लागों तक पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास कर रहें। रतौली बांध परियोजना, भावनी बांध परियोजना, मजगांव जिल्ली स्प्रिंकलर सिंचाई परियोजना ऐसे ही प्रयासों का परिणाम है। वहीं केन-बेतवा लिंक परियोजना के लिए हजारों करोड़ रुपये स्वीकृत हो चुके हैं।
PM श्री @narendramodi जी ने ₹14,800 करोड़ की लागत से निर्मित 296 KM लम्बे 'बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे' जनपद जालौन से राष्ट्र को समर्पित किया।
इस अवसर पर #UPCM @myogiadityanath, उपमुख्यमंत्री श्री @brajeshpathakup व श्री @kpmaurya1 की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।#VikasKaExpressway pic.twitter.com/MC8HbTrllQ
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) July 16, 2022
बोले पीएम मोदी- हर घर नल योजना ने कम की माताओं-बहनों के जीवन की मुश्किलें
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जालौन में बुंदेलखंड के साथियों से आग्रह किया कि आजादी के 75 वर्ष के अवसर पर देश के अमृत सरोवरों के निर्माण के संकल्प के तहत बुंदेलखंड के हर जिले में भी 75 अमृत सरोवर बनाए जाएंगे। जल सुरक्षा के लिए आने वाली पीढ़ियों के लिए बहुत बड़ा काम हो रहा है।
आज बुंदेलखंड के लिए एक ऐतिहासिक दिन है।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा आज लोकार्पित 'बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे' बुंदेलखंड-वासियों के विकास की धुरी बनने के साथ बुंदेलखंड व पूरे प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक नया आयाम प्रदान करेगा: #UPCM @myogiadityanath #VikasKaExpressway pic.twitter.com/6hRumqkwfg
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) July 16, 2022
बुंदेलखंड के बड़े हिस्से की जल जीवन मिशन ने बदली कहानी
उन्होंने कहा कि मैं आज आप सभी से कहूंगा कि इस नेक काम में मदद के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में आगे आएं और गांव-गांव कारसेवा का अभियान चलना चाहिये।
ये भी पढ़े : गांव-गांव में रोजगार, हर घर को नल से शुद्ध जल भी
इसके साथ ही पीएम मोदी बोले कि गरीब और किसान का जीवन आसान बनाने के लिए हमारी सरकार दशकों से अधूरी सिंचाई सुविधाएं पूरी कर रही हैं और छोटे-बड़े अनेक डैम बना रही हैं।