बिहार विधानसभा चुनावों में ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी शनिवार शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बन रहा था।
मंच पर आते ही उन्होंने “जय छठी मैया!” के उद्घोष के साथ अपना संबोधन शुरू करते हुए कहा कि बिहार के मतदाताओं ने इस बार सिर्फ सरकार नहीं चुनी, बल्कि विकास के रास्ते पर अडिग रहने का संकल्प दोहराया है।
पीएम ने मुस्कराते हुए कहा कि बिहार की जनता ने “गर्दा उड़ा देने वाला” जनादेश देकर यह साफ कर दिया कि वे स्थिरता, कार्य संस्कृति और भरोसेमंद नेतृत्व को प्राथमिकता देती है।
मखाना उत्पादन के प्रतीकात्मक संदर्भ में उन्होंने कहा कि इस जीत ने “बिहार की खीर में मिठास” और बढ़ा दी है, जिसे कार्यकर्ताओं ने भी दिल्ली मुख्यालय में मिलकर साझा किया।
मोदी ने अपने भाषण में उस राजनीतिक माहौल का भी उल्लेख किया जिसे वे चुनाव के दौरान “जंगलराज” और “कट्टा संस्कृति” का खतरा बताते रहे थे। उन्होंने कहा कि जनता ने यह तय कर दिया है कि “बिहार वापस अव्यवस्था के दौर में नहीं जाएगा,” और स्पष्ट बहुमत देकर एनडीए सरकार पर अपना विश्वास जताया है।
उन्होंने यह भी याद दिलाया कि चुनाव से पहले उन्होंने रिकॉर्ड मतदान की अपील की थी, और बिहार ने न केवल इस अपील का सम्मान किया बल्कि मतदान प्रतिशत में नए मानदंड स्थापित कर दिए।
मोदी के अनुसार, यह जनादेश 2010 के बाद का सबसे बड़ा समर्थन है, जो न सिर्फ राजनीतिक गठबंधन, बल्कि विकास के एजेंडे के प्रति जनता की दृढ़ता को दर्शाता है।
भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने भी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस चुनाव में समाज के हर वर्ग ने एनडीए को समर्थन देकर यह दिखा दिया कि वे विभाजन की राजनीति को खारिज करते हैं।
नड्डा के अनुसार, महागठबंधन की रणनीति समाज को बाँटने पर आधारित थी, जबकि बिहार ने एकजुट होकर उन ताकतों को ठुकराया और राष्ट्रहित की दिशा चुनने का संदेश दिया।
बिहार विधानसभा चुनाव के सभी 243 सीटों के परिणाम घोषित हो गए है। इसमें एनडीए ने 202 सीटों पर जीत हासिल की है। महागठबंधन ने 35 सीटें जीती हैं।
चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, बीजेपी ने 89, जदयू ने 85 सीटों पर जीत हासिल की। एनडीए में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी पासवान ने 19 सीटें जीती हैं। कांग्रेस ने छह, एनआईएमआईएम ने 5 सीटें जीती। दो सीटें सीपीआईएमएल ने जीती। प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज का खाता नहीं खुला है।










