लखनऊ: पीएनबी और एचसीएल ने पांचवी इंटर ऑफिस क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को खेले गए लीग मुकाबलों में जीत से पूरे अंक हासिल किये. जीसीआरजी ग्राउंड पर पीएनबी ने सेतु निगम को 5 रन से मात दी. जीत में मैन ऑफ़ द मैच गौरव सिंह (23 रन, 2 विकेट ) ने हरफनमौला प्रदर्शन किया.
पीएनबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 138 रन बनाये. आशीष कुमार ने नाबाद 33 रन बनाये. इसके अलावा गौरव सिंह ने 23 और शेखर बाबू ने 15 रन का योगदान किया. राहुल ने 10 रन जोड़े. सेतु निगम से सुदीश पाण्डेय व वैभव श्रीवास्तव ने 2-2 विकेट हासिल किये.
जवाब में सेतु निगम 7 विकेट पर 133 रन ही बना सका. टीम से आकाश सिंह (33), रोहन (28) और मनोज वर्मा (13) ही टिक कर खेल सके. पीएनबी से गौरव सिंह व समीर ने दो-दो विकेट हासिल किये. इसी ग्राउंड पर दूसरे मैच में एचसीएल ने मैन ऑफ़ द मैच प्रोसेनजीत डे (66) के अर्द्धशतक से माइक्रोलिट को 5 विकेट से हराया.
ये भी पढ़ें : प्रदेश में जल्द होगी यूपी हॉकी लीग, पढ़ें रिपोर्ट
माइक्रोलिट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 138 रन बनाये. आधार जैन (41 रन, 40 गेंद, 3 चौके) व प्रभनीत सिंह (32) ने उम्दा पारियां खेली. वही नीरज कुमार ने 18 रन जोड़े. एचसीएल से हरेंद्र चौहान को 3 जबकि अर्पण सिंह को दो विकेट मिले.
जवाब में एचसीएल म ने 18.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाकर जीत हासिल की. टीम की जीत में प्रोसेनजीत डे ने 51 गेंदों पर 7 चौके से नाबाद 66 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली. इसके अलावा अर्पण सिंह ने 15, वैभव सिन्हा ने 13 और अश्वनी कुमार ने 12 रन का योगदान किया.