13 हजार फीट की ऊंचाई पर योद्धा का पोस्टर आउट, टीजर 19 फरवरी को

0
205
साभार : गूगल

एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म योद्धा को लेकर सुर्खियों में हैं। पिछली बार उन्हें निर्देशक रोहित शेट्टी की वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में देखा गया था और अब सिद्धार्थ योद्धा बनकर पर्दे पर धमाल मचाने वाले हैं।

फिल्म से उनकी झलक पहले भी सामने आ चुकी थी, इसकी रिलीज तारीख का ऐलान हो चुका था। फिल्म का नया पोस्टर रिलीज हुआ है, जो सिद्धार्थ के प्रशंसकों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है।

फिल्म के नए पोस्टर में योद्धा आसमान में उड़ता नजर आ रहा है। दरअसल, पहली बार किसी हिंदी फिल्म का पोस्टर जमीन से 13 हजार फीट ऊंचाई पर लॉन्च हुआ है। 19 फरवरी को टीजर रिलीज होगा।

फिल्म में एक अलग ही स्तर का एक्शन देखने को मिलेगा। योद्धा का निर्देशन सागर अंब्रे और पुष्कर ओझा ने किया है, इसके निर्माता करण जौहर है। इसमें दिशा पाटनी और राशी खन्ना अहम भूमिकाओं में हैं।

@DharmaMovies

करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस ने नवंबर, 2021 में अपनी इस फिल्म का ऐलान किया था। फिल्म में सिद्धार्थ का फर्स्ट लुक दर्शकों को बेहद पसंद आया था। पहले इस फिल्म से शाहिद कपूर जुड़ने वाले थे, उनसे बात नहीं बन पाई।

ये भी पढ़े : अगले साल मार्च में सिनेमाघरों में दस्तक देगी सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here