साउथ सुपरस्टार प्रभास और बॉलीवुड की उभरती स्टार तृप्ति डिमरी की मोस्ट अवेटेड फिल्म स्पिरिट काफी चर्चा में है। फिल्म स्पिरिट को लेकर एक के बाद एक अपडेट सामने आ रहे हैं। कभी फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर चर्चा होती है तो कभी रिलीज को लेकर।
अब इन सब के बीच फिल्म स्पिरिट से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। फिल्म स्पिरिट शूटिंग कब से शुरू होने वाली है इसको लेकर बड़ा अपडेट आया है। इसका खुलासा किसी और नहीं बल्कि फिल्म स्पिरिट के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने एक इंटरव्यू के दौरान किया है।
प्रभास- तृप्ति स्टारर स्पिरिट एक बार फिर खबरों में आ गई हैं। फिल्म स्पिरिट को लेकर संदीप रेड्डी वांगा ने अभी हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक बड़ा अपडेट दिया है।
संदीप रेड्डी वांगा ने सितारा एंटरटेनमेंट्स के यूट्यूब चैनल पर विजय देवरकोंडा और गौतम तिन्नानुरी के साथ बातचीत में बताया कि ‘फिल्म स्पिरिट की शूटिंग बैक-टू-बैक शेड्यूल्स के साथ होगी और बिना रुके चलेगी।
फिल्म की शूटिंग इसी साल सितंबर शुरू होने वाली है।’ संदीप रेड्डी वांगा के बयान के बाद फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। फिल्म स्पिरिट की शूटिंग की खबर सामने आने के बाद हर तरफ इसको लेकर चर्चा हो रही है।
प्रभास और तृप्ति की फिल्म स्पिरिट की शूटिंग डेट के साथ-साथ रिलीज को लेकर भी बात हो रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म स्पिरिट साल 2027 में बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है।
ये भी पढ़े : War 2 Trailer : ऋतिक- जूनियर एनटीआर की धमाकेदार भिड़ंत