कानपुर। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में इंडिया-ए ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा अनाधिकारिक वनडे दो विकेट से जीतकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया-ए ने 49.1 ओवर में 317 रन बनाए, जिसके जवाब में इंडिया-ए ने 46 ओवर में आठ विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
इंडिया-ए ने तीसरे अनाधिकारिक वनडे में ऑस्ट्रेलिया-ए को दो विकेट से दी शिकस्त
इस जीत के साथ अय्यर की टीम ने न केवल वनडे सीरीज जीती बल्कि इससे पहले दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी 1-0 से अपने नाम कर चुकी है।
इंडिया-ए की जीत के हीरो रहे विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह, जिन्होंने मात्र 68 गेंदों में आठ चौकों और सात छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 102 रन बनाए। कप्तान श्रेयस अय्यर और रियान पराग ने भी 62-62 रन की महत्वपूर्ण पारियां खेलीं।
पराग ने इस सीरीज में लगातार तीसरा अर्धशतक जड़कर अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी। अंतिम ओवरों में विपराज निगम ने 32 गेंदों पर नाबाद 24 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया।
ऑस्ट्रेलिया-ए की ओर से टॉड मर्फी और तनवीर सांगा ने चार-चार विकेट झटके, लेकिन उनकी मेहनत टीम के काम नहीं आई। इस जीत ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी को मजबूती दी और उनके उपकप्तान बनाए जाने के बीसीसीआई के फैसले को भी सही ठहराया।
ये भी पढ़ें : पीकेएल 12 : भवानी के सुपर-10 पर भारी पड़े हुड्डा, तेलुगू टाइटंस फिर विजयी












