लखनऊ में अभ्यास : कुश्ती से लेकर पैरा ताइक्वांडो में अंतर्राष्ट्रीय पदक

0
266
फाइल फोटो: लखनऊ साई महिला कुश्ती कैंप
फाइल फोटो: लखनऊ साई महिला कुश्ती कैंप

लखनऊ। लखनऊ के साई लखनऊ के क्षेत्रीय केंद्र में रहकर अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप के लिए तैयारी कर रही भारतीय महिला कुश्ती टीम ने बुल्गारिया में हो रहे 59वीं डॉन कोलोव-निकोला पेत्रोव अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती टूर्नामेंट में पदकों की चमक बिखेरी है। पहलवानों ने अभी तक एक स्वर्ण, एक रजत व एक कांस्य पदक जीते।

साई लखनऊ में चल रहा भारतीय महिला कुश्ती व ताइक्वांडो का कैंप

दूसरी ओर साई लखनऊ में संचालित पैरा ताइक्वांडो कैंप में प्रैक्टिस कर रही मुस्कान ने भी अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीता है। बुल्गारिया में 17 से 20 फरवरी तक आयोजित कुश्ती इस टूर्नामेंट में भारत की नौ सदस्यीय टीम भाग ले रही है जिसमें शुक्रवार को चार खिलाड़ियों ने अपनी चुनौती पेश की।

इसमें संजू ने 59 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। वहीं पिंकी को 55 किग्रा भार वर्ग में रजत मिला। भारत को तीसरा पदक रितिका ने दिलाया जिन्हें 72 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

फाइल फोटो: लखनऊ साई महिला कुश्ती कैंप
फाइल फोटो: लखनऊ साई महिला कुश्ती कैंप

साई लखनऊ के कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत ने बताया कि भारतीय सीनियर महिला राष्ट्रीय कुश्ती प्रशिक्षण शिविर भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के लखनऊ क्षेत्रीय केंद्र में  पिछली सात फरवरी से संचालित किया जा रहा है जो आगमी 31 मार्च तक आयोजित किया जाएगा।

इस कैंप के माध्यम से भारतीय महिला पहलवान आने वाले समय में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप की तैयारी कर रही है। इस कैंप  के माध्यम से निखरी टीम ने पदकों की चमक बिखेरी है। मुझे भरोसा है कि भारतीय पहलवान और मेडल जीतेगी।

ये भी पढ़े : एशियाड-2022 के लिए लखनऊ में तैयारी करेंगी भारतीय महिला पहलवान

इस कैंप में ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक और एशियाड व राष्ट्रमंडल खेल की पदक विजेता विनेश फोगाट व कई दिग्गजों सहित 48 पहलवान भाग ले रही है। कैंप के आयोजन का मकसद आगामी अंर्तराष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए महिला पहलवानों की बेहतर तैयारी है जिसमें  सितंबर माह में होने वाले एशियन गेम्स-2022 भी शामिल है।

बुल्गारिया में हो रही इंटरनेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा ले रही भारतीय महिला कुश्ती टीम

नीलम, शीतल तोमर, पिंकी, सृष्टि, संजू देवी, राधिका देवी, भतेरी, सोनिका हुड्डा, रीतिका, मुख्य कोच: जितेंद्र यादव, कोच: वीरेंद्र सिंह, साहिल शर्मा, फिजियोथेरेपिस्ट : दक्षा त्यागी, रेफरी : नवल किशोर।

पैरा ताइक्वांडो खिलाड़ी मुस्कान ने अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में जीता कांस्य पदक

साई लखनऊ में चल रहे राष्ट्रीय तैयारी कैंप में हिस्सा ले रही पैरा ताइक्वांडो खिलाड़ी मुस्कान ने अल्बानिया में आयोजित जी टू प्रेसिडेंट कप ताइक्वांडो टूर्नामेंट में  पैरा ताइक्वांडो श्रेणी के अंडर-53 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीता। अल्बानिया में हो रहा यह टूर्नामेंट 17 से 27 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है।

ये भी पढ़े : ताकि अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन कर सके भारतीय ताइक्वांडो खिलाड़ी

भारतीय ताइक्वांडो खिलाड़ी साई लखनऊ में गत 16 जनवरी से 31 मार्च तक आयोजित कैंप में हिस्सा ले रहे है। ताइक्वांडो कैंप में 73 खिलाड़ी शामिल है। यहां से तैयारी करके भारतीय टीम अलग-अलग इंटरनेशनल ताइक्वांडो टूर्नामेंट में पदकों के लिए दावेदारी करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here