प्रदीप कुमार और आरती निषाद 800 मी.दौड़ में रहे अव्वल

1
46

लखनऊ। बीए के प्रदीप कुमार और आरती निषाद ने श्री जय नारायण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय की 52वीं वार्षिक एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता में 800 मी.दौड़ में पुरुष व महिलाओं में पहला स्थान हासिल किया।

प्रतियोगिता का उद्घाटन महाविद्यालय प्रबंध समिति के मंत्री प्रबंधक जीसी शुक्ल ने दीप प्रज्जवलन एवं मां सरस्वती के चित्र व श्री जय नारायण मिश्र “काकाजी’ की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया।

श्रीजेएनएमपीजी 52वीं वार्षिक एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता

इसके बाद उन्होंने प्राचार्य प्रो.विनोद चन्द्र के साथ मार्च पास्ट की सलामी लेकर व गुब्बारे उड़ाकर प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ किया।

इस अवसर पर स्पोर्टस बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष अंशुमाली शर्मा, संयोजिका प्रो.मधु गौड़, डॉ.अभिषेक कुमार सिंह, प्रो.बलवन्त सिंह, डॉ.रावेन्द्र सिंह चौहान, डॉ.रीना सिंह, डॉ.डीए त्रिपाठी, डॉ.सुयश शुक्ल तथा डॉ.सुमंत पाण्डेय भी मौजूद रहे।

पहले दिन पुरुष 800 मी. में प्रदीप कुमार ने पहला, बीपीएड के अमन वर्मा ने दूसरा व सुभाष ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसी वर्ग में महिलाओं में आरती निषाद पहले, ज्योति दूसरे व अनन्या तीसरे स्थान पर रहे।

ये भी पढ़ें : पीकेएल 11: रोमांचक मुकाबले में यू मुंबा को जीतने में छूटे पसीने

इसके बाद 5000 मी. दौड़ में पुरुषों में अमन पहले, प्रदीप दूसरे व मंजीत कुमार तीसरे स्थान पर जबकि महिलाओं में में ज्योति माली पहले, शीतल दूसरे व कुसुमलता तीसरे स्थान पर रहे।

वहीं लंबी कूद में पुरुषों में प्रदीप पहले, विशाल पटेल दूसरे व यशदीप शर्मा तीसरे स्थान पर रही। महिलाओं में रुखसार पहले, सोनल कश्यप दूसरे व अंशु दुबे तीसरे स्थान पर रही।

 

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here