पुरुषों में प्रद्युम्न यादव एवं महिलाओं में रिंकी कुमारी को पहला स्थान, जाने अन्य रिजल्ट

0
184

लखनऊ। प्रद्युम्न यादव एवं महिला वर्ग में रिंकी कुमारी ने छावनी परिषद लखनऊ द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की स्मृति में एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित “रन फॉर यूनिटी” में क्रमश : पुरुष व महिला वर्ग में पहला स्थान हासिल किया।

छावनी परिषद लखनऊ ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित की “रन फॉर यूनिटी”

भारत की एकता के पीछे दूरदर्शी लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाने के लिए समर्पित इस दौड़ में हर उम्र के लोगो ने भाग लिया जिसमें बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक शामिल रहे।

ये भी पढ़ें : स्वयं को भारत की एकता और अखंडता के लिए तैयार करें : राजनाथ

 

यह दौड़ सुबह 8:00 बजे से कस्तूरबा रोड पर स्थित विजय पार्क से प्रारंभ होकर कस्तूरबा पार्क में समाप्त हुई। इसमें युवा महिला, वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग एवं 12 से 18 आयु के बच्चों समेत लगभग 1200 लोगों ने प्रतिभाग किया।

रन फॉर यूनिटी की शुरुआत के अवसर पर मुख्य अतिथि भावना सिंह (प्रधान निदेशक, रक्षा संपदा, मध्य कमान) ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की और दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया और “रन फॉर यूनिटी” को हरी झंडी दिखाई।

 

वहीं समापन में उन्होंने विजेताओ को पुरस्कृत करके हौसला अफजाई की। इस अवसर पर रक्षा संपदा, मध्य कमान के निदेशक एनवी सत्यनारायण, डीएन यादव, प्रोमिला जयसवाल, मुख्य अधिशासी अधिकारी, छावनी परिषद लखनऊ, उपनिदेशक अजय कुमार एवं उमेश पारीक, आरपी सिंह, उप मुख्य अधिशासी अधिकारी, छावनी परिषद लखनऊ एवं रक्षा सम्पदा कार्यालय लखनऊ के समस्त स्टाफ भी मौजूद रहे।

 

इस कार्यक्रम के दौरान शेखर हॉस्पिटल, इंदिरा नगर, तथा विनायक हॉस्पिटल, बिजनौर ने विशेष मेडिकल कैंप लगाकर एवं स्टाफ नियुक्त कर चिकित्सीय सहयोग प्रदान किया।

रन फॉर यूनिटी में हुई विभिन्न वर्ग के विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं-

  • सामान्य श्रेणी : पुरुष वर्ग में प्रद्युम्न यादव पहले, निरंकुश दूसरे व विशाल तीसरे एवं महिला वर्ग में रिंकी कुमारी पहले, प्रियंका दूसरे व रेनु तीसरे स्थान पर रहे।
  • वरिष्ठ नागरिक श्रेणी : पुरुष वर्ग में सतेंद्र पहले, केडी तिवारी दूसरे व अजय कुमार तीसरे स्थान पर रहे। महिलाओं में वंदना पहले, अपाला दूसरे व मोना तीसरे स्थान पर रहे।
  • दिव्यांग बच्चों में आलोक, समी एवं मोसिम क्रमशः पहले, दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा 12 से 18 वर्ष आयु वर्ग बालिका वर्ग में श्रेया एवं बालक वर्ग में सिद्धांत पहले स्थान पर रहे। इस आयु वर्ग में बालिकाओं में अविका दूसरे व मानसी तीसरे स्थान पर रही। बालकों में हर्ष दूसरे व मानसी तीसरे स्थान पर रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here