लखनऊ। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद के जन्मदिवस यानि 29 अगस्त के उपलक्ष्य में क्षेत्रीय खेल कार्यालय लखनऊ के तत्वावधान में आयोजित खेल सप्ताह के अंतर्गत आयोजित खेल प्रतियोगिताओ में शनिवार को साफ्ट टेनिस के सब जूनियर वर्ग का स्वर्ण प्रणव मिश्रा ने जीता।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेली गई स्पर्धाओं में शनिवार को रजत विवेक विश्वकर्मा जबकि कांस्य रोहिन राज व शांतनु चौहान ने जीता।
आज बाक्सिंग में बालक अंडर-14 में 22 से 24 किग्रा में तेज प्रताप सिंह ने स्वर्ण, मोहम्मद हैदर ने रजत और 32 से 34 किग्रा में यश सिंह ने स्वर्ण व मोहम्मद फैयाज ने रजत पदक जीता।
ये भी पढ़ें : लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज ने जीता बालक वॉलीबाल का खिताब
बालक अंडर-17 में 44 से 46 किग्रा में प्रियांशु ने स्वर्ण, अंश चौहान ने रजत एवं 46 से 48 किग्रा में सुमित दिवाकर ने स्वर्ण व मोहम्मद कैफ ने रजत, 48 से 51 किग्रा में सूरज ने स्वर्ण व स्वयं ने रजत, 57 से 60 किग्रा में जितेंद्र प्रताप सिंह ने स्वर्ण व अमित यादव ने रजत पदक जीता।
बालक अंडर-19 में 46 से 48 किग्रा में मोहित कुमार ने स्वर्ण, विशाल ने रजत एवं 54 से 57 किग्रा में
बाली धानुक ने स्वर्ण व पीयूष ने रजत पदक जीता।
बालिका अंडर-19 के 44 किग्रा में स्तुति ने स्वर्ण, आरती ने रजत, 44 से 46 किग्रा में दिव्यांशी ने स्वर्ण, जुनाली बिष्ट ने रजत, 46 से 49 किग्रा में सानिया तुबा ने स्वर्ण, काजल पांडे ने रजत, 49 से 51 किग्रा में रफत अब्बासी ने स्वर्ण, सलोनी ने रजत एवं 54 से 57 किग्रा में वैष्णवी पाल ने स्वर्ण व साबिर अली ने रजत पदक जीता।