लखनऊ। कानपुर के युवा खिलाड़ी प्रशांत पांडेय ने अवध आईटीआई लखनऊ ओपन शतरंज टूर्नामेंट में सर्वाधिक छह अंक जुटाते हुए खिताबी जीत दर्ज की। इस टूर्नामेंट में फाइनल तक के अपने सफर में प्रशांत ने कई दिग्गज वरीय खिलाड़ियों को मात दी।
अवध आईटीआई परिसर में अयोजित टूर्नामेंट में लखनऊ से आंचल रस्तोगी ने दूसरा और वाराणसी से आकाश श्रीवास्तव ने तीसरा स्थान हासिल किया। हालांकि आंचल व आकाश के समान 5-5 अंक थे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते क्रमश : दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।
दूसरी ओर लखनऊ की रेखा गौर सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी और लखनऊ की ही प्रिशा गर्ग सर्वश्रेष्ठ जूनियर बालिका खिलाड़ी चुनी गयी। दूसरी ओर वेटरन श्रेणी में केके कुल्हारी सर्वश्रेष्ठ अनुभवी खिलाड़ी चुने गए।
ये भी पढ़े : टॉप सीड आरिफ अली सीसीबीडब्ल्यू ओपन शतरंज टूर्नामेंट में बने चैंपियन
कुल्हारी ने अपने अनुभव कौशल से न सिर्फ प्रतिद्वंद्वियों को छकाया बल्कि अपने युवा प्रतिद्वंद्वियों को बेहतर खेल के प्रदर्शन के लिए कई टिप्स देकर सहायता भी की। वेटरन श्रेणी में यूबी सिंह कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद दूसरे स्थान पर रहे। हालांकि उनके कुल्हारी के समान अंक थे लेकिन टाईब्रेक में दूसरे स्थान पर पिछड़ गए।
वेटरन में ही तीसरे स्थान पर रहे बरेली के क्रांति कुमार गुप्ता ने सबके सामने एक उदाहरण प्रस्तुत किया। 82 वर्षीय क्रांति कुमार कुमार गुप्ता टूर्नामेंट में खेलने के लिए बरेली से लिए लखनऊ आते हैं। समापन समारोह में एसएम कंप्युटेक के निदेशक अमित वर्मा ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।
टूर्नामेंट के अंतिम परिणाम
- प्रशांत पांडेय- 6 अंक, आंचल रस्तोगी, आकाश श्रीवास्तव-5, अनुभव सिंह, वासु बाजपेयी-4.5, सुनील कुमार, राजेंद्र कुमार, केके कुल्हारी, यूबी सिंह, अजय कुमार तिवारी, अभिषेक कुमार मिश्रा, आरिफ अली – सभी 4 अंक।
- वेटरन (60 वर्ष से अधिक):- प्रथम : केके कुल्हारी, द्वितीय: यूबी सिंह, तृतीय : क्रांति कुमार गुप्ता, चतुर्थ : आरपी गुप्ता।
- अंडर-15 आयु वर्ग:- प्रथम : गौरांश जायसवाल, द्वितीय : प्रज्ञा अग्रवाल, तृतीय: चिन्मय वाजपेयी।
अंडर-13 आयु वर्ग :-प्रथम : आदित्य सक्सेना, द्वितीय : शुभ चंद्र, तृतीय : आराध्य ए अग्रवाल। - अंडर-9 आयु वर्ग :- प्रथम : आरव गुप्ता, द्वितीय : आर्यव योगेश, तृतीय : अक्षत श्रीवास्तव
- सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी :- रेखा गौर
- सर्वश्रेष्ठ जूनियर बालिका खिलाड़ी :- प्रिशा गर्ग
- सबसे कम उम्र के प्रतिभागी :- 7 साल की उम्र के कार्य जैन और युवान ग्रोवर
- सर्वश्रेष्ठ स्कूल :- लामार्टिनियर ब्वायज।