लखनऊ। सिटी मांटेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस के मेधावी छात्र प्रतीक अग्रवाल ने देश के अत्यन्त प्रतिष्ठित ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट-2024) में अखिल भारतीय 15वीं रैंक अर्जित कर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। इस प्रतिष्ठित परीक्षा का आयोजन इण्डियन इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के तत्वावधान में हुआ।
इस प्रतिष्ठित परीक्षा में उच्च सफलता के उपरान्त प्रतीक अब इंजीनियरिंग कालेजों में पोस्ट ग्रेजुएट की शिक्षा प्राप्त कर विज्ञान शोघ एवं अनुसंधान के क्षेत्र में अपने सपनों को साकार कर पायेगा।
सीएमएस प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने सीएमएस के इस मेधावी छात्र को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। प्रतीक ने इस सफलता का सम्पूर्ण श्रेय अपने माता-पिता के अलावा सीएमएस के अपने शिक्षकों व विद्यालय के शान्तिपूर्ण शैक्षिक वातावरण को दिया है।
ये भी पढ़ें : ‘डिवाइन कान्फ्रेन्स’ में छात्रों ने बिखेरा सर्वधर्म समभाव का आलोक
प्रतीक ने आईसीएसई (कक्षा-10) की बोर्ड परीक्षा सीएमएस इन्दिरा नगर कैम्पस से 94.8 प्रतिशत अंको से उत्तीर्ण की जबकि आईएससी (कक्षा-12) की बोर्ड परीक्षा सीएमएस महानगर कैम्पस से 95.75 प्रतिशत अंको से उत्तीर्ण की।इसके उपरान्त आईआईटी-बीएचयू से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक की डिग्री प्राप्त की।
एक अनौपचारिक वार्ता में अपनी सफलता के बारे में बताते हुए प्रतीक ने कहा कि ‘‘मैं बहुत भाग्यशाली हूँ कि मुझे सीएमएस जैसे संस्थान में पढ़ाई का अवसर मिला। गणित हमेशा ही मेरा प्रिय विषय रहा है और सीएमएस में मेरे शिक्षकों ने मेरी रुचि को पहचानकर उसी के अनुसार आगे बढ़ने को सदैव प्रेरित व प्रोत्साहित किया।