राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म फ़ौजा के हिंदी रीमेक से व्यापक दर्शकों तक पहुंचने की तैयारी

0
37
Photo Credits : Taran Adarsh X Handle

निर्देशक-निर्माता राज शांडिल्य और विमल लाहोटी ने तीन राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली सिनेमाई कृति फ़ौजा के हिंदी रीमेक अधिकार हासिल कर लिए हैं। यह प्रोजेक्ट कथावाचक फिल्म्स के तहत बनाया जाएगा।

फौजा को दमदार कहानी और बेहतरीन प्रदर्शन के लिए तारीफ मिली, ने देशभर के दर्शकों के दिलों को छू लिया। साहस, देशभक्ति और मानवता पर आधारित यह फिल्म हिंदी रीमेक से और भी व्यापक दर्शकों तक पहुंचने के लिए तैयार है।

राज शांडिल्य ने कहा कि, हिंदी सिनेमा में फ़ौजा लाना मेरे लिए गर्व की बात है। यह असाधारण साहस और भावनाओं की कहानी है, जिसे बड़े दर्शक वर्ग के सामने लाया जाना चाहिए। मेरी कोशिश होगी कि मैं मूल फिल्म की आत्मा को कायम रखते हुए एक ऐसा संस्करण तैयार करूं जो हिंदी दर्शकों और उससे आगे तक गूंजे।

निर्माता विमल लाहोटी ने इस प्रोजेक्ट के लिए अपनी उत्सुकता जाहिर की फौजा के हिंदी रीमेक का निर्माण करना हमारे लिए अद्भुत मौका है, जिससे हम एक ऐसी कहानी को फिर से प्रस्तुत कर सकें, जिसने पहले ही अनगिनत जीवन को छुआ है।

हमारा लक्ष्य एक ऐसी सिनेमाई प्रस्तुति देना है जो मूल फिल्म के साथ न्याय करे और इसमें नए आयाम जोड़कर व्यापक दर्शकों को लुभाए। यह रीमेक फिल्म की भावनात्मक गहराई को कायम रखते हुए एक नई रचनात्मक दृष्टि के साथ इसकी कहानी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का वादा करती है।

फिल्म में शानदार कलाकारों की टोली होगी, जिसके निर्देशक और मुख्य कलाकारों का एलान जल्द होगा। यह सहयोग एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जहां राज शांडिल्य और विमल लाहोटी अपनी अनूठी विशेषज्ञता को इस प्रोजेक्ट में लेकर आए हैं। उनका उद्देश्य इस उत्कृष्ट कृति को एक ऐसी फिल्म में रूपांतरित करना है, जो देशभर के दर्शकों के दिलों को छू सके।

ये भी पढ़े : सीबीएफसी द्वारा फिल्मों को सर्टिफिकेट देने के नियमों में बदलाव, ये नई कैटगरी जोड़ी गई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here