लखनऊ। नवाबों के शहर लखनऊ में शुक्रवार से शुरू होने वाली 17वीं जूनियर नेशनल साफ्ट टेनिस चैंपियनशिप में देश के दूसरी पंक्ति के साफ्ट टेनिस खिलाड़ियों के खेल का कमाल देखने को मिलेगा।
एमेच्योर साफ्ट टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में एमेच्योर साफ्ट टेनिस एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने के लिए मेजबान उत्तर प्रदेश सहित 26 राज्यों की टीमों के 450 खिलाड़ी लखनऊ पहुंच चुके है।
नवाबों के शहर में देश के दूसरी पंक्ति के साफ्ट टेनिस खिलाड़ियों का जमावड़ा कल से
पांच दिवसीय नाकआउट आधार पर होने वाली चैंपियशिप के बारे में एसोसिएशन के चेयरमैन अभिषेक कौशिक ने बताया कि चैंपियनशिप की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। अध्यक्ष पद्मजा चौहान (आईपीएस) ने भी स्टेडियम पहुंचकर तैयारियों को लेकर चर्चा की।
चेयरमैन अभिषेक कौशिक ने बताया कि चैंपियनशिप का उद्घाटन नौ दिसंबर 2022 को गोमतीनगर विजयंत खंड स्टेडियम पर दोपहर 3:00 बजे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव सहित प्रदेश के कई गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति में होगा।
आयोजन समिति के अध्यक्ष त्रयंबक त्रिपाठी ने बताया कि चैंपियनशिप के मुकाबले गोमतीनगर विजयंत खंड स्टेडियम के टेनिस कोर्ट पर खेले जाएंगे। चैंपियनशिप में पहले दिन टीम इवेंट के मुकाबले खेले जाएंगे।
ये भी पढ़ें : 17वीं अटल जूनियर नेशनल साफ्ट टेनिस चैंपियनशिप की शुरुआत नौ दिसंबर से
महासचिव प्रशांत शर्मा, कोषाध्यक्ष राजेश मिश्रा व आयोजन सचिव रविकांत मिश्रा ने बताया कि इस चैंपियनशिप में टीम चैंपियनशिप के साथ व्यक्तिगत बालक एकल, बालक युगल, बालिका एकल, बालिका युगल व मिश्रित युगल की स्पर्धाएं भी होंगी।
आज चैंपियनशिप की पूर्व संध्या पर उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु व कई अन्य टीमों के खिलाड़ियों ने स्टेडियम के टेनिस कोर्ट पर जमकर पसीना बहाया और चैंपियनशिप के लिए अपनी तैयारियों की परख की।
ये टीमें लेंगी हिस्सा:-
राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू, मध्य प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, गुजरात, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, उत्तराखंड, चंडीगढ़, पुड्डुचेरी, दिल्ली, महाराष्ट्र, असम, मणिपुर, दमन-दीव।
पांच दिवसीय चैंपियनशिप का कार्यक्रम
- नौ दिसंबर : टीम इवेंट मैच व चैंपियनशिप का उद्घाटन
- दस दिसंबर : व्यक्तिगत डबल्स मुकाबलों की शुरुआत
- 11 दिसंबर : व्यक्तिगत एकल मुकाबलों की शुरुआत
- 12 दिसंबर : मिक्स डबल्स के मुकाबलों की शुरुआत
- 13 दिसंबर : मिक्स डबल्स के शेष मैच, चैंपियनशिप का समापन