सीनियर राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता की तैयारी पूरी, टीमों ने किया अभ्यास

0
248
उत्तर प्रदेश जूडो टीम घोषित
चैंपियनशिप के लिए चयनित उत्तर प्रदेश जूडो टीम

लखनऊ। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बैडमिंटन हाल में होने वाली सीनियर राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता की तैयारी पूरी हो चुकी है। चैंपियनशिप के लिए मंगलवार से टीमों का पहुंचना शुरू हो चुका है।इन टीमों में कई में कई राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के जूडो खिलाड़ियों के अलावा तकनीकी अधिकारी भी शामिल है।

चैंपियनशिप की पूर्व संध्या पर आज मेजबान उत्तर प्रदेश सहित कई टीमों ने जमकर अभ्यास किया और अपनी तैयारियों की परख की। वहीं टीमों की इंट्री सहित भार वर्ग के निर्धारण के साथ मुकाबलों का कार्यक्रम भी तय हुआ।

ये भी पढ़े : लखनऊ के अजय व समीक्षा उत्तर प्रदेश की जूडो टीम में

ये भी पढ़े : लखनऊ में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में होगी राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता

यूपी जूडो एसोसिएशन की महासचिव श्रीमती आयशा मुनव्वर ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उद्घाटन 17 अगस्त को सुबह 11 बजे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और उत्तर प्रदेश के खेलकूद व युवा कल्याण मंत्री गिरीश यादव करेंगे।

प्रतियोगिता के 19 अगस्त को शाम 5 बजे होने वाले समापन समारोह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल मुख्य अतिथि होंगी।

यह टीमें अब तक पहुंची

आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, दिल्ली, गोवा, गुजरात, झारखण्ड, जम्मू एंड कश्मीर, तमिलनाडू, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान, महाराष्ट्र ए, महाराष्ट्र बी, तेलंगाना, त्रिपुरा,  पश्चिम बंगाल, पांडिचेरी, पंजाब, केरल, मध्य प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, ओडिशा, उत्तराखण्ड, अरूणाचल प्रदेश,  उत्तर प्रदेश,  सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, रेलवे, ऑल इंडिया  स्पोर्ट्स  कंट्रोल बोर्ड और एसएससीबी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here