लखनऊ: शुरू से लेकर आखिर तक चले रोमांचक मुकाबले और गोल की जद्दोजहद में खेलों इंडिया महिला हॉकी लीग (अंडर-21) फाइनल फेज की विजेता ट्राफी प्रीतम सिवाच स्पोर्ट्स फाउंडेशन ने अपने नाम कर ली. टूर्नामेंट की शीर्ष स्कोरर विजेता टीम की साक्षी राणा रही जिन्होंने 8 गोल दागे.
खेलों इंडिया महिला हॉकी लीग (अंडर-21) फाइनल फेज
गोमतीनगर के पदमश्री मोहम्मद शाहिद हॉकी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में प्रीतम सिवाच स्पोर्ट्स फाउंडेशन ने हर हॉकी अकादमी को 2-0 गोल से हराया. प्रीतम सिवाच स्पोर्ट्स फाउंडेशन से तन्नू खेल के 12वे मिनट में गेंद को तेजी से आगे लेकर बढ़ी और विरोधी गोलकीपर को छकाते हुए गेंद गोल पोस्ट में डाल दी.
इसके बाद हर हॉकी अकादमी की खिलाड़ियों ने रक्षात्मक रणनीति अपनाई. इसी बीच प्रीतम सिवाच स्पोर्ट्स फाउंडेशन की खिलाडी साक्षी राणा ने खेल के 31वे मिनट में टीम के लिए दूसरा गोल दागा. इसके बाद हर हॉकी अकादमी की खिलाड़ियों ने विरोधी टीम की खिलाड़ियों को खासा छकाया और फिर गोल करने नहीं दिया.
प्रीतम सिवाच स्पोर्ट्स फाउंडेशन ने हर हॉकी अकादमी को 2-0 गोल से हराया
हालांकि कई कोशिशों के बाद भी वो प्रीतम सिवाच स्पोर्ट्स फाउंडेशन के डिफेंस को नहीं भेद सकी. अंत में प्रीतम सिवाच स्पोर्ट्स फाउंडेशन ने 2-0 के अंतर से ख़िताब जीत लिया.
टूर्नामेंट के शीर्ष स्कोरर में प्रीतम सिवाच स्पोर्ट्स फाउंडेशन की साक्षी राणा (8 गोल) पहले स्थान पर रही. डीपी मोनिका टोप्पो व साई शक्ति टीम की पूनम मुंडू (दोनों 7-7 गोल) क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर रही. हिम हॉकी अकादमी की शुभम व साई बाल टीम की गायत्री (6-6 गोल) क्रमशः चौथा व पांचवा स्थान मिला.
ये भी पढ़ें : प्रीतम सिवाच हॉकी अकादमी और हर हॉकी में होगी खिताबी टक्कर
टूर्नामेंट की विजेता प्रीतम सिवाच स्पोर्ट्स फाउंडेशन को 5 लाख रुपये व विजता ट्राफी व उपविजेता हर हॉकी अकादमी को 3 लाख रुपए का पुरस्कार मिला.
वही तीसरे स्थान पर रही ओडिशा स्पोर्ट्स हॉस्टल व साई बाल टीम को क्रमशः 2-2 लाख का नगद पुरस्कार मिला.
समापन समारोह में अपर मुख्य सचिव डा. नवनीत सहगल, हॉकी ओलंपियन सैयद अली व सुजीत कुमार, खेल निदेशक डा.आरपी सिंह, इंटरनेशनल हॉकी खिलाड़ी रजनीश मिश्र और साई लखनऊ के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत ने पुरस्कार बांटे.
टूर्नामेंट की शीर्ष 8 टीम
- प्रीतम सिवाच स्पोर्ट्स फाउंडेशन
- हर हॉकी अकादमी
- ओडिशा स्पोर्ट्स हॉस्टल
- साई बाल टीम
- साई शक्ति टीम
- खालसा हॉकी अकादमी
- हिम हॉकी अकादमी
- सैल्यूट हॉकी अकादमी