लखनऊ। लखनऊ के पृथ्वी सिंह ने उत्तर प्रदेश चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में शिवानी पब्लिक स्कूल में आयोजित 15वीं राज्य शतरंज चैंपियनशिप के अंतर्गत अंडर-19 बालक वर्ग में टाईब्रेक स्कोर के सहारे खिताब जीत लिया।
इसके अलावा अंडर-19 बालिका वर्ग में कानपुर की तान्या वर्मा, अंडर- 7 बालक वर्ग में गाजियाबाद के गर्वित जैन और अंडर-7 बालिका वर्ग में गोरखपुर की दीपांजलि श्रीवास्तव चैंपियन बनी। अंडर-19 बालक वर्ग के 5वें और अंतिम चक्र में लखनऊ के पृथ्वी सिंह ने टॉप सीड अजय संतोष को परास्त कर 4.5 अंको के साथ ख़िताब जीता।
हालांकि हर्षित सिंह के भी 4.5 अंक थे लेकिन टाईब्रेक में पिछड़ने के चलते वो दूसरे स्थान पर रहे। अजय संतोष और आगरा के पार्थ भटनागर को 4-4 अंक मिले परन्तु टाई ब्रेक के चलते क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर रहे।
ये भी पढ़े : राज्य स्तरीय चयन शतरंज : वरीय खिलाड़ियों ने जीत से हासिल की संयुक्त बढ़त
अंडर-19 बालिका वर्ग में कानपुर की तान्या वर्मा 4 अंको के साथ पहले स्थान पर रही। मैनपुरी की स्वाती पाल, वाराणसी की संभवी श्रीवास्तव, प्रयागराज की संचिता यादव और लखनऊ की सान्वी अग्रवाल सभी के 3.5-3.5 अंक थे परन्तु टाई ब्रेक के चलते क्रमशः दूसरे से पाचवें स्थान पर रही।
अंडर-7 बालक वर्ग में गाजियाबाद के गर्वित जैन 5 अंकों के साथ विजेता रहे जबकि बालिका वर्ग का ख़िताब गोरखपुर की दीपांजलि श्रीवास्तव के नाम रहा।