सीजन 12 से पहले प्रदीप नरवाल को मिलेगा प्रो कबड्डी का विशेष सम्मान

0
232

विशाखापट्टनम : प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) अपने महानतम खिलाड़ियों में से एक-प्रदीप नरवाल को एक विशेष सम्मान समारोह के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित करेगी। यह कार्यक्रम शुक्रवार, 29 अगस्त को सीज़न 12 के उद्घाटन मुकाबलों से पहले आयोजित होगा।

जून 2025 में संन्यास की घोषणा करने वाले प्रदीप को यह सम्मान उनकी अद्वितीय उपलब्धियों और कबड्डी पर छोड़ी गई गहरी छाप के लिए दिया जाएगा। प्रदीप नरवाल, जिन्हें पूरी दुनिया ‘डुबकी किंग’ के नाम से जानती है, ने पीकेएल सफर की शुरुआत सीज़न 2 में बेंगलुरु बुल्स के साथ की थी।

इसके बाद वे पटना पाइरेट्स के साथ हर घर में पहचाने जाने लगे, जहाँ उन्होंने टीम को लगातार तीन खिताब दिलाए और अपनी अनोखी शैली से छापामारी की परिभाषा ही बदल दी।

आगे चलकर उन्होंने यू.पी. योद्धा का प्रतिनिधित्व किया और सीज़न 11 में दोबारा बेंगलुरु बुल्स से जुड़े, जो उनके शानदार करियर का एक भावुक समापन साबित हुआ। अपने करियर के दौरान प्रदीप ने ऐसे मानदंड स्थापित किए जिन्हें पार करना शायद नामुमकिन है। वे पीकेएल इतिहास के सर्वाधिक रेड प्वाइंट्स स्कोरर हैं।

उनके नाम 1,801 रेड प्वाइंट्स दर्ज हैं। सीज़न 5 में उन्होंने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया 369 रेड प्वाइंट्स जुटाए और प्लेऑफ़ में वह अविस्मरणीय आठ अंक वाली रेड की।

इसे लीग इतिहास का सबसे सुनहरा पल माना जाता है। प्रदीप पहले खिलाड़ी थे जिन्होंने 1,000 रेड प्वाइंट्स का आंकड़ा पार किया। उनकी निरंतरता और खेल में इनोवेशन ने उन्हें आधुनिक कबड्डी का चेहरा बना दिया।

कबड्डी जगत ने भी उन्हें भावुक श्रद्धांजलि दी। मंजीत छिल्लर, जिन्होंने 2015 में बेंगलुरु बुल्स के साथ प्रदीप का साथ दिया था, ने कहा कि प्रदीप नरवाल सिर्फ़ एक साथी खिलाड़ी नहीं बल्कि इस खेल के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं। उनके साथ खेलना और उन्हें ऐसे रिकॉर्ड बनाते देखना, जिन्हें तोड़ना शायद कभी संभव न हो, सौभाग्य की बात रही।

मैदान के बाहर भी वे एक सच्चे दोस्त और बेहतरीन इंसान हैं। उनकी डुबकी किंग की विरासत हमेशा अमर रहेगी। पटना पाइरेट्स में सीज़न 5 के दौरान उनके साथी रहे विशाल माने ने कहा कि वे उस पल को कभी नहीं भूल सकते जब प्रदीप ने एक अद्भुत रेड लगाई और आठ अंक लेकर लौटे।

हम सबको लगा था कि उन्होंने पाँच अंक लिए हैं, लेकिन वे मुस्कुराते हुए आठ अंकों के साथ लौटे। उनके साथ रहते हुए इतिहास बनते देखना एक अनमोल अनुभव था। ऋषांक देवडीगा ने कहा कि प्रो कबड्डी लीग का सबसे बड़ा लीजेंड अब संन्यास ले चुका है और हम उन्हें मैट पर बेहद मिस करेंगे।

उनकी बिजली जैसी तेज डुबकियां हर प्रतिद्वंद्वी के लिए सबसे बड़ा खतरा थीं। जैसे-जैसे सीज़न 12 शुरू होने जा रहा है, यह अजीब लगता है कि वे अब मैदान में नहीं होंगे।

मैं उनकी दूसरी पारी के लिए ढेरों शुभकामनाएँ देता हूँ। पुनेरी पलटन के नए मुख्य कोच अजय ठाकुर ने कहा कि प्रदीप ने प्रो कबड्डी लीग को गौरवशाली इतिहास दिया है।

उनकी आठ अंक वाली रेड से लेकर डुबकी किंग बनने और तीन खिताब जीतने तक की यात्रा आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देगी। भले ही कोई रिकॉर्ड टूट जाए, लेकिन उनकी विरासत कभी नहीं मिटेगी।

सम्मान समारोह 29 अगस्त को विशाखापट्टनम के विश्वनाथ स्पोर्ट्स क्लब में आयोजित होगा, जहाँ प्रशंसक, खिलाड़ी और कबड्डी जगत की प्रमुख हस्तियाँ उनके शानदार करियर का जश्न मनाएंगी। इसके बाद सीज़न 12 की शुरुआत तेलुगु टाइटंस और तमिल थलाइवाज़ के बीच मुकाबले से होगी, जिसके बाद बेंगलुरु बुल्स और पुणेरी पलटन आमने-सामने होंगे।

प्रो कबड्डी लीग सीज़न 12 का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर और जियोहॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। लीग की शुरुआत 29 अगस्त से होगी।

ये भी पढ़ें : पीकेएल सीजन 12 से पहले बोले कोच- कुछ नहीं मिलेगा, सब कुछ छीनना पड़ेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here