प्रभास के फैन्स आदिपुरुष के फ्लॉप होने के बाद ‘प्रोजेक्ट-के’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वे प्रभास को फिर से बॉक्स ऑफिस पर राज करता हुआ देखना चाहते हैं।
ऐसे में फैन्स के उत्साह को और बढ़ाने के लिए मेकर्स ने ‘प्रोजेक्ट-के’ से प्रभास का पहला लुक जारी किया है। फैन्स प्रभास के लुक से खुश नहीं हैं। वे सोशल मीडिया पर अपनी निराशा जाहिर की है। एक ओर उनके फैन्स उनका लुक देखने के बाद उदास हो गए हैं। दूसरी ओर सोशल मीडिया यूजर्स उनका मजाक उड़ा रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, ‘प्रोजेक्ट के से पॉजिटिव वाइब्स नहीं आ रही हैं। दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ऐसा लग रहा है पोस्टर फोटोशॉप्ड है। तीसरे यूजर ने लिखा, ‘प्रभास का पहला लुक काफी निराशाजनक है। चौथे यूजर ने लिखा, ‘कितनों को प्रोजेक्ट-के का पोस्टर देखकर आदिपुरुष की याद आ गई। पांचवे यूजर ने लिखा, ‘सस्ता आयरनमैन।
सामने आए ‘प्रोजेक्ट-के’ के पोस्टर में प्रभास बढ़े हुए बालों के साथ सुपरहीरो सूट में दिखाई दे रहे है। उनकी आंखों में काफी गुस्सा दिख रहा है। प्रभास के लुक से पहले मेकर्स ने दीपिका पादुकोण का पहला लुक रिलीज किया था।

फैन्स दीपिका के लुक से निराश थे। वे उम्मीद कर रहे थे कि दीपिका की ही तरह प्रभास का लुक भी फीका न हो। हालांकि, कुछ ऐसा ही हुआ।
https://twitter.com/premlingala/status/1681654262382866438
Not getting positive vibes from #ProjectK 😬 #Prabhas #JustSaying
— driscando (@drishtantghimi1) July 19, 2023
https://twitter.com/Srkian_Ishu/status/1681644945747357698












