विद्यालयों में पारम्परिक स्वदेशी खेलों को मिले बढ़ावा : राज्यपाल

0
305

लखनऊ प्रदेश की राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने राजभवन स्थित गांधी सभागार में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालीय स्तर पर विजेता प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक प्रदान कर सम्मानित किया।

राष्ट्रीय खेल दिवस पर राजभवन में खिलाड़ी सम्मान समारोह आयोजित

महान हॉकी खिलाड़ी पद्मभूषण मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन  यानि राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह को समारोह को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल ने कहा कि शिक्षा और खेल भावना से राष्ट्रीय चरित्र का निर्माण और नैतिक उन्नयन होता है। जीवन में सफलता के लिए संतुलन जरूरी है।

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के खिलाड़ी हुए सम्मानित

छात्र जीवन में खिलाड़ियों को भी शिक्षा और खेल के समय में संतुलन रखना आवश्यक है, जिससे जीवन में अपने लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि खेल का मैदान मनुष्य को सामाजिक जीवन का पाठ सिखाता है।

राज्यपाल ने इसके साथ विश्वविद्यालयों में भारत के पारम्परिक स्वदेशी खेलों को बढ़ावा देने की बात की। उन्होंने कहा कि घरेलू खेलों की समृद्ध विरासत हमारे पास है जिसके लिए बड़े संसाधन भी नहीं चाहिए।  आज जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, तो हमें स्वदेशी परम्परागत खेलों को बढ़ावा देना चाहिए।

राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल नेआज 68 व्यक्तिगत स्पर्धा के विजेताओं तथा 12 टीम स्पर्धा की विजेता टीमों को पदक देकर सम्मानित किया। इन विद्यार्थियों ने व्यक्तिगत स्पर्धाओं में 20 स्वर्ण, 20 रजत तथा 28 कांस्य पदक जीते जबकि टीम स्पर्धा में 4 स्वर्ण, 2 रजत तथा 4 कांस्य पदक के साथ 2 टीमों ने प्रतियोगिता में चतुर्थ स्थान प्राप्त करने का पुरस्कार प्राप्त किया।

ये भी पढ़े : दिवंगत हॉकी कोच प.राम अवतार मिश्र को द्रोणाचार्य पुरस्कार दिलाने की उठी मांग

इस अवसरपर खिलाड़ियों को पदक प्रदान करने के -साथ राज्यपाल ने खिलाड़ियों के प्रशिक्षकों को भी स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.निर्मला एस. मौर्य ने कुलाधिपति एवं राज्यपाल के प्रति आभार जताया और उन्हें अंगवस्त्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर सभागार में विश्वविद्यालय के शिक्षकगण, पदक प्राप्त करने वाले समस्त विजेता खिलाड़ी छात्र-छात्राएं एवं राजभवन के सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले क्रिकेटर विपिन चंद्रा भी सम्मानित

राज्यपाल ने इस समारोह में  क्रिकेटर विपिन चंद्रा को भी सम्मानित किया। विपिन चंद्रा की अगुवाई में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने कानपुर में आयोजित अखिल भारतीय विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता 2021-22 में तीसरा स्थान हासिल किया।

इससे पहले 2019-20 में भी विपिन की कप्तानी में टीम को पहला स्थान मिला था।  एक आलराउंडर खिलाड़ी विपिन चंद्रा ने साल  2018-19 और 2019-20 में विज्जी ट्राफी में हिस्सा लिया था और 2019-20 में पूर्वी क्षेत्र के कप्तान भी रहे थे। उन्होंने 2019-20 में बीसीसीआई के स्पेशलिस्ट कैंप में भी हिस्सा लिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here