प्रांतीय पत्रिका में होगी मारवाड़ी समाज के तीज त्यौहारों व रीति रिवाजों की पूरी जानकारी 

0
270

लखनऊ। उत्तर प्रदेश प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच का वार्षिक समागम प्रान्तीय सभा “अनुगूँज 2022” का आयोजन  रविवार को होटल लाइनेज, विकासखंड 4, गोमतीनगर में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने किया।

मारवाड़ी युवा मंच का वार्षिक समागम प्रान्तीय सभा “अनुगूँज 2022” का आयोजन

विशिष्ट अतिथि मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल लखोटिया, युवा भवन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि अग्रवाल की मौजूदगी मे प्रांतीय पत्रिका का विमोचन किया गया। पत्रिका की प्रमुखता इसमें मारवाड़ी समाज के तीज त्यौहार रीति रिवाज पूजा पाठ में इस्तेमाल होने की सामग्री की संपूर्ण जानकारी दी गई है।

मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल लखोटिया ने अपने उद्बोधन में उत्तर प्रदेश मारवाड़ी युवा मंच द्वारा कोरोना काल में किए गए कार्यों की सराहना की और भारतवर्ष के प्रमुख प्रांतों में अग्रणी उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रांतीय युवा मंच के अध्यक्ष अनुराग एवं पूरी टीम को तह दिल से शुभकामना दी।

उत्तर प्रदेश की 68 शाखाओं के सदस्यों ने सभा मे हिस्सा लिया

युवा भवन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि अग्रवाल ने बताया कि भवन का कार्य बहुत जोर शोर से चल रहा है और बहुत जल्द ही वह कार्य पूरा होगा। युवा भवन में प्रांतीय संयोजक व मीडिया प्रभारी नीलेश अग्रवाल टाटा द्वारा किए गए कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में कन्या भ्रूण संरक्षण पर मारवाड़ी युवा मंच अवध के पाखी और सिद्धि दोनों बच्चों द्वारा बहुत सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई।  महिला शाखा से श्रद्धा मुस्कान, अन्नपूर्णा, सृष्टि, चेतना पडरौना चेतना  द्वारा किए गए कार्यों हेतु पुरस्कृत किया गया।

ये भी पढ़े : दयानंद एंग्लो वैदिक परास्नातक महाविद्यालय में डॉ.सुधांशु सिन्हा बने प्राचार्य 

कार्यक्रम मे उत्तर प्रदेश की 68 शाखाओं के सदस्यों ने सभा में अपनी सहभागिता दी। लगभग यूपी की सभी महिला सेवकों द्वारा पोस्टर अलग-अलग थीम पर बनाकर लगाया गया।

इस दौरान विनय अग्रवाल गोरखपुर के प्रमुख उद्योगपति, पंकज अग्रवाल लखनऊ रामस्वरूप कॉलेज के चांसलर, अमित अग्रवाल कानपुर के प्रमुख बिल्डर, शुभम तोड़ी डीएसपी जौनपुर, रजत जिन्होंने ईसीजी मशीन जो पॉकेट में रखी जा सकती है। उसकी खोज करके विश्व में भारत का मान बढ़ाया है।

प्रांतीय सभा का स्वागत मारवाड़ी युवा मंच दिशा शाखा द्वारा किया गया जिसकी अध्यक्षता मनीष अग्रवाल ने की। प्रांतीय संयोजक ईशांक शाह, अमित, रमेश मित्तल, आकाश अग्रवाल, अवश्य खाते, निलेश अग्रवाल अनुराग अग्रवाल अंकुर खेमका ऋषभ खेमका पुनीत तुलसियान ने विचार रखे। कार्यक्रम मे उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक की पत्नी नम्रता पाठक ने महिलाओं का उत्साहवर्धन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here