टाइगर श्रॉफ के साथ बागी 4 में दिखाई देगी पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा

0
50
Nadiadwala Grandson (@nadiadwalagrandson)

अक्षय कुमार स्टारर हाउसफुल 5 के बाद पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा को निर्माता साजिद नाडियाडवाला की एक्शन से भरपूर फ्रेंचाइजी बागी 4 के लिए साइन किया गया है।

Tiger Shroff (@tigerjackieshroff)

बागी 4 के एक्टर टाइगर श्रॉफ ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर एक पोस्ट शेयर कर फिल्म में सोनम की एंट्री को लेकर जानकारी दी। उन्होंने कैप्शन लिखा, रिबेल फैमिली के नए सदस्य का स्वागत! बागी यूनिवर्स, साजिद नाडियाडवाला की बागी 4 में सोनम बाजवा को पाकर रोमांचित हूं।

Nadiadwala Grandson (@nadiadwalagrandson)

फिल्म मेकर नाडियाडवाला ग्रैंडसन ने सोनम की एंट्री की घोषणा की और लिखा, साजिद नाडियाडवाला की हाउसफुल यूनिवर्स की हंसी से एक्शन पैक्ड बागी 4 तक, आखिर अब शो में महफिल लूटने के लिए सोनम बाजवा आ गई हैं। फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

ये भी पढ़े : Baaghi 4 : विलेन के रूप में इस दिग्गज एक्टर की एंट्री, देखें पोस्टर

ये भी पढ़े : बागी 4, पहली झलक में दिखा टाइगर श्रॉफ का धांसू अवतार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here