पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला पुरुष एवं एमडी यूनिवर्सिटी हरियाणा महिला हॉकी चैंपियन

0
97
UP Government Chief Secretary Shri. Durga Shankar Mishra ji and ACS Sports Shri. Navneet Sehgal ji gave away the winning trophy to Hockey Men’s Champions of Khelo India University Games Uttar Pradesh 2022 - Punjabi University Patiala at Major Dhyanchand Hockey stadium in Guru Gobind Singh College today

लखनऊ। पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला ने आज खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स उत्तर प्रदेश   के अंर्तगत पुरुष हॉकी का खिताब शूटआउट तक चले रोमांचक मुकाबले में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर को 3-2 से हराकर जीता।  इस मैच में निर्धारित समय में दोनों टीमें 3-3 से बराबरी पर थी।

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स उत्तर प्रदेश 2022

जीत में पंजाबी यूनिवर्सिटी के कप्तान अनिल मलिक हीरो बनकर उभरे और इस जीत से विजेता टीम ने पिछली हार का  बदला भी ले लिया। कांस्य पदक संभलपुर यूनिवर्सिटी ओडिशा ने जीता।

महिला हॉकी का स्वर्ण पदक एमडी यूनिवर्सिटी रोहतक हरियाणा को

महिला हॉकी का स्वर्ण पदक एमडी यूनिवर्सिटी रोहतक हरियाणा ने  आईटीएम ग्वालियर को 2-0 से हराकर जीता।।  एमडी यूनिवर्सिटी की ओर से मनीषा ने 35वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर से गोल दागा। इसके बाद सुमीता नैन ने 53वें मिनट में मिले पेनाल्टी स्ट्रोक को गोल में बदला।

इस मैच में एमडी यूनिवर्सिटी ने शानदार काउंटर अटैक का प्रदर्शन किया तो आईटीएम ग्वालियर को तालमेल की कमी भारी पड़ी। इस वर्ग का कांस्य पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला ने जीता।

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स उत्तर प्रदेश 2022

तीरंदाजी में आज कुल पांच पदकों का फैसला हुआ जिसमें गुरु काशी यूनिवर्सिटी की टीम ने पुरुष कंपाउंड मिक्स टीम इवेंट का गोल्ड अपनी झोली में डाला। वहीं कंपाउंड टीम इवेंट में पुरुष व महिला दोनो वर्ग के गोल्ड पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला ने जीते।

तीरंदाजी में पांच पदक और तलवारबाजी में दो स्वर्ण पदकों का फैसला

इसके अलावा महिला कंपाउंड व्यक्तिगत में गुरू काशी यूनिवर्सिटी की प्रगति और और पुरुष कंपाउंड में यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली के ऋषभ यादव चैंपियन बने।तलवारबाजी में पुरुष ईपी में उस्मानिया यूनिवर्सिटी के लोकेश वेमानी और महिला फॉयल में जैन यूनिवर्सिटी की मारिया अक्षिता ने स्वर्ण जीते।

कल खेले जाएंगे बैडमिंटन के फाइनल मुकाबले

इसी के साथ बैडमिंटन में  महिला वर्ग के फाइनल में जैन यूनिवर्सिटी बनाम यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली और पुरुष वर्ग के फाइनल में सावित्री बाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी बनाम महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के बीच मुकाबला होगा।

जूडो में पुरुषों में पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के मोंटी ओर हर्षप्रीत सिंह और महिलाओं में महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी की अंकिता और जागरण लेक सिटी यूनिवर्सिटी की रेवा रावत ने स्वर्ण पदक जीते।

पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला शूटआउट में 3-2 से विजयी

गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला ने 3-0 से पिछड़ने के बाद न केवल वापसी की और अंतिम पांच सेकेंड में कप्तान अनिल मलिक द्वारा पेनाल्टी स्ट्रोक पर  दागे गोल से मैच को पेनाल्टी शूटआउट तक खींच डाला।

गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर से पिछली हार का हिसाब किया बराबर

इसके बाद शूटआउट में 3-2 से जीत कर खिताब अपने नाम कर लिया। मैच का पहला क्वार्टर गोलरहित रहा जिसमें दोनों ही टीमें कड़ी मशक्कत के बाद भी गोल नहीं कर सकी।

दूसरे क्वार्टर में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी को खेल के 23वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर मिला जिस पर गौतम कुमार ने गोल दागकर टीम को बढ़त दिला दी और इसके अगले ही मिनट में उन्होंने प्रतिद्वंद्वी गोलकीपर को छकाते हुए अगला गोल दागा।

ये भी पढ़ें : शॉटपुटर एथलीट निधि पवैया ने जीवन में संघर्ष और मुश्किलों से नहीं मानी हार

तीसरे क्वार्टर में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी को 32वें मिनट में मिले पेनाल्टी स्ट्रोक पर सरबजिंदर सिंह ने गोल किया जबकि पंजाबी यूनिवर्सिटी को भी एक मिनट बाद पेनाल्टी स्ट्रोक मिला जिस पर कप्तान अनिल ने टीम का पहला गोल दागा। इसके बाद चौथे क्वार्टर में पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला ने रणनीति बदली और इसका फायदा भी टीम को मिला।

इस दौरान जितेंदर गिल ने गोल दागकर स्कोर 2-3 कर दिया। वहीं एक समय ऐसा लग रहा था कि गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी मैच जीत लेगी और मैच खत्म होने में पांच सेकेंड बचे थे लेकिन उनके खिलाड़ी के फाउल के चलते पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला को पेनाल्टी स्ट्रोक मिला जिस पर कप्तान अनिल मलिक ने गोल दागकर स्कोर 3-3 से बराबर कर दिया।

Hon’ble sports minister sir with the women’s hockey winner team MDU

शूटआउट में पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला से अंकुश, कप्तान मलिक और मिशेल टोपनो ने गोल दागे। दूसरी ओर गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी संजय कुमार और अर्शदीप सिंह ही गोल दागने में सफल हो सके जिससे पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला ने 3-2 के स्कोर से जीत अपनी झोली में डाल ली।

इससे पहले खेले गए द्वितीय खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के सेमीफाइनल में  गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी ने पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला को मात दी थी।

अन्य परिणाम

  • महिला बैडमिंटन सेमीफाइनल
    जैन यूनिवर्सिटी ने सावित्री बाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी  को 2-0 से और यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली ने एडमस यूनिवर्सिटी  को 2-0 से हराया
  • पुरुष बैडमिंटन सेमीफाइनल
    सावित्री बाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी ने जैन यूनिवर्सिटी को 3-0 से और  महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी ने एसआरएम यूनिवर्सिटी को 3-2 से हराया।
  • तीरंदाजी
  • पुरुष कंपाउंड मिक्स टीम इवेंट
    स्वर्ण : गुरु काशी यूनिवर्सिटी, रजत : गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर, कांस्य : यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली
  • पुरुष कंपाउंड व्यक्तिगत
    स्वर्ण : ऋषभ यादव (यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली), रजत : अमन सैनी (पंजाबी यूनिवर्सिटी), कांस्य : ऋतिक शर्मा (गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी )
  • महिला कंपाउंड व्यक्तिगत
    स्वर्ण : प्रगति (गुरु काशी यूनिवर्सिटी), रजत : मुस्कान कौर (रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी), कांस्य : अक्षिता (पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला)
  • महिला कंपाउंड टीम इवेंट
    स्वर्ण : पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला, रजत : संत गाडगे बाबा अमरावती यूनिवर्सिटी, कांस्य  : रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी
  • पुरुष कंपाउंड टीम इवेंट
    स्वर्ण : स्वर्ण : पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला,  रजत : गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर, कांस्य : पंजाबी  यूनिवर्सिटी पटियाला
  • तलवारबाजी
  • महिला फॉयल
    स्वर्ण : मारिया अक्षिता (जैन यूनिवर्सिटी), रजत : खुशी समेजा (लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी), कांस्य : तनिष्का खत्री (गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर)
  • पुरुष ईपी
    स्वर्ण : लोकेश वेमानी (उस्मानिया यूनिवर्सिटी), रजत : शुभम (गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर), कांस्य : चिंगखम सिंह जेटली (गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर)
  • पुरुष हॉकी कांस्य पदक मैच
    संभलपुर यूनिवर्सिटी ओडिशा ने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी जौनपुर को 2-1 से हराया
  • पुरुष हॉकी स्वर्ण पदक मैच
    पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला ने गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर को शूटआउट में 3-2 से हराया
  • महिला हॉकी कांस्य पदक मैच
    पंजाबी यूनिवर्सिटी ने यूनिवर्सिटी ऑफ मैसूर को 2-0 से हराया
  • महिला हॉकी स्वर्ण पदक मैच
    एमडी यूनिवर्सिटी रोहतक हरियाणा ने आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियन को 2-0 से हराया
  • पुरुष जूडो (73 किग्रा से कम):-
    स्वर्ण : मोंटी (पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला), रजत : प्रदीप रावत (कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी), कांस्य : आर्यन (पारुल यूनिवर्सिटी)
  • पुरुष जूडो (81 किग्रा से कम):-
    स्वर्ण : हर्षप्रीत सिंह (पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला), रजत : मोहित सहरावत (जागरण लेक सिटी यूनिवर्सिटी), कांस्य : दीपक मिश्रा  (लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी)
  • महिला जूडो (57 किग्रा से कम):-
    स्वर्ण : अंकिता (महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी), रजत : स्नेहा चौहान (लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी), कांस्य : ईशा (यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली)
  • महिला जूडो (63 किग्रा से कम):-
    स्वर्ण : रेवा रावत (जागरण लेक सिटी यूनिवर्सिटी), रजत : भारती (चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी), कांस्य : हेमंत गौतमी (सावित्री बाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी)
  • पुरुष फुटबॉल:-
    कल फुटबॉल के फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। पुरुष फुटबॉल का फाइनल पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला बनाम एडमस यूनिवर्सिटी के बीच और महिला फुटबॉल के फाइनल गुरू जम्बेश्वर यूनिवर्सिटी हिसार बनाम चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी, भिवानी के बीच होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here